अंबाति रायुडू बने 26वें भारतीय, ये हैं नर्वस नाइंटीज के पिछले 5 मौके

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 03 फ़रवरी 2019, 5:10 PM (IST)

वेलिंगटन। भारत ने रविवार को यहां खेले गए पांचवें व अंतिम वनडे में न्यूजीलैंड को 35 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। आज भारत को जीत दिलाने में दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाति रायुडू ने अहम भूमिका निभाई और मैन ऑफ द मैच बने। चौथे नंबर (सैकंड डाउन) पर उतरे रायुडू ने 113 गेंदों पर 8 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 90 रन ठोके।

उन्हें मैट हेनरी की गेंद पर कोलिन मुनरो ने लपका। रायुडू नर्वस नाइंटीज के शिकार होने वाले 26वें भारतीय हैं। 33 वर्षीय रायुडू के अब 52 वनडे में 50.33 के औसत व 79.70 के स्ट्राइक रेट के साथ 1661 रन हो गए हैं। रायुडू के बल्ले से 10 अर्धशतक व 3 शतक निकले हैं और टॉप स्कोर नाबाद 124 रन है।

अब हम देखेंगे वनडे में पिछले 5 मौके जब कोई भारतीय बल्लेबाज फंसा नर्वस नाइंटीज के फेर में :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विराट कोहली

कब : 21 सितंबर 2017
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 92 रन, 107 गेंद, 8 चौके
नतीजा : भारत 50 रन से जीता

विराट कोहली

कब : 15 जून 2017
कहां : बर्मिंघम
विरुद्ध : बांग्लादेश
पारी का विवरण : नाबाद 96 रन, 78 गेंद, 13 चौके
नतीजा : भारत 59 गेंदों पहले 9 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - सोना जीत सायना बोलीं- मैं आधे घंटे भी नहीं सो पाई, क्योंकि पापा...

रोहित शर्मा

कब : 4 जून 2017
कहां : बर्मिंघम
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 91 रन, 119 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के
नतीजा : भारत डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 124 रन से जीता

केदार जाधव

कब : 22 जनवरी 2017
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 90 रन, 75 गेंद, 12 चौके, 1 छक्का
नतीजा : इंग्लैंड 5 रन से जीता

रोहित शर्मा


कब : 23 जनवरी 2016
कहां : सिडनी
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 99 रन, 108 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 2 गेंद पहले 6 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’