कीर्ति ने कहा, जब भी हम कलाकार फिल्म का हिस्सा बनते हैं तो...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 03 फ़रवरी 2019, 2:58 PM (IST)

मुंबई। अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी जो फिलहाल अमेजन की नई वेब श्रृंखला ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ में नजर आ रहीं हैं, ने कहा कि वह अपना काम समझदारी से चुनती हैं और वह केवल व्यस्त रहने के लिए ही काम करना नहीं चाहतीं बल्कि अच्छे काम कर ध्यान केंद्रित करती हैं।

इसके साथ कीर्ति की झोली में दो परियोजनाएं ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ और ‘मिशन मंगल’ भी हैं।

परियोजनाओं के चुनाव को लेकर कीर्ति ने आईएएनएस से कहा, ‘‘मैं व्यस्त रहने के लिए काम नहीं करना चाहतीं। पर्दे पर उस तरह का किरदार चाहती हूं जो चुनौतीपूर्ण और उत्साहित करने वाले हों।’’

इस साल की हिट फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ से पहले, उनकी पिछली फिल्म ‘इंदु सरकार’ और ‘ब्लैकमेल’ बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। कीर्ति के अनुसार, इससे वह अपनी परियोजनाओं को लेकर अधिक चयनात्मक हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘जब भी हम कलाकार बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बनते हैं तो हमारे ऊपर बॉक्स-ऑफिस पर कमाई का दबाव होता है। शुक्र है वेब शो सभी कलाकारों के लिए कमाई पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय काम पर ध्यान केंद्रित करने का एक मंच है।’’

(आईएएनएस)


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ये भी पढ़ें - विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा

ये भी पढ़ें - सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर