सीएम ने बेघर परिवारों को 5-5 मरले के प्लॉट मुहैया करवाने संबंधी स्कीम को मंजूरी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 02 फ़रवरी 2019, 9:35 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बेघर परिवारों को 5-5 मरले के 1,32,620 प्लॉट मुहैया करवाने सम्बन्धी स्कीम को मंजूरी दे दी है। यह प्लॉट उन गांवों में मुहैया करवाए जाएंगे जिन पंचायतों के पास जमीन उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने 22 जनवरी को राज्य के डिप्टी कमीशनरों को इस उद्देश्य के लिए अपेक्षित जमीन की पहचान करने के बाद इसके लिए विशेष मुहिम आरम्भ करने के लिए कहा था। ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग द्वारा पेश किये गए प्रस्ताव के अधीन मुख्यमंत्री ने हरेक गांव में कम-से-कम 10 बेघर परिवारों को प्लॉट अलॉट करने के लिए डिप्टी कमीशनरों को कहा था जिन गाँवों में पंचायतों के पास ज़मीन उपलब्ध है।


प्लॉट अलॉट करने सम्बन्धी जि़लेवार विस्तृत जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर जिले की 860 पंचायतों में 8600 बेघर परिवारों को प्लॉट दिए जाएंगे जबकि बठिंडा जिले की 114 पंचायतों में 3,140 प्लॉट और बरनाला में 175 पंचायतों द्वारा 1,750 प्लॉट दिए जाएंगे। फिरोजपुर जिले की 838 पंचायतों में 8,380 प्लॉट, फाजि़ल्का की 435 पंचायतों में 4350 प्लॉट और फरीदकोट जिले में 2,430 प्लॉट दिए जाएंगे। फतेहगढ़ साहिब जिले के 429 गांवों में 4,290 प्लॉट और गुरदासपुर जिले की 1,279 पंचायतों द्वारा 12,790 प्लॉट दिए जाएंगे।

होशियारपुर जिले के 1,405 गांवों में 14,050, जालंधर के 890 गांवों में 8,900, कपूरथला के 546 गांवों में 5,460, लुधियाना के 943 गांवों में 9,430, मानसा के 245 गांवों में 2,450, मुक्तसर साहिब के 269 गांवों में 2,690, मोगा के 340 गांवों में 3,400, शहीद भगत सिंह नगर के 466 गांवों में 4,660, पटियाला के 1,038 गांवों में 10,380, रोपड़ के 611 गांवों में 1,110, पठानकोट के 421 गांवों में 4,210, संगरूर के 599 गांवों में 5,990, एस.ए.एस.नगर के 341 गांवों में 3,410 और तरनतारन के 575 गांवों में 5,750 प्लॉट दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे