अब सभी श्रेणियों के आवेदकों को मिलेगा घर बैठे बिजली कनेक्शन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 02 फ़रवरी 2019, 11:36 AM (IST)

जयपुर। जयपुर डिस्काॅम ने सभी श्रेणी के आवेदकों को शीघ्र और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए शुक्रवार एक फरवरी से न्यू कनेक्शन मेनेजमेन्ट सिस्टम एवं सिंगल विण्डो क्लीयरेन्स सिस्टम लागू किया है। सिस्टम के तहत इच्छुक आवेदक नए कनेक्शन, लोड बढाने व घटाने, नाम परिवर्तन, श्रेणी परिवर्तन आदि के लिए आवेदन बिजली मित्र मोबाईल एप एवं बिजली मित्र डाट काॅम में उपलब्ध आॅनलाइन सुविधा के माध्यम से कर सकेगें।

जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक ऐ.के.गुप्ता ने बताया कि एक फरवरी से आॅनलाइन माध्यम की सुविधा सभी श्रेणियों के आवेदकों के लिए लागू हो गई है, जबकि पूर्व में यह सुविधा केवल घरेलू विद्युत कनेक्शन चाहनेवाले आवेदकों के लिए ही उपलब्ध थी। नए कनेक्शन, लोड बढाने व घटाने, नाम परिवर्तन, श्रेणी परिवर्तन आदि सभी कार्य आॅनलाइन माध्यम से ही किए जाएगें और फिर भी कोई आवेदक स्वंय सब-डिवीजन कार्यालय में आवेदन जमा करवाने आता है तो निगम कर्मचारी द्वारा सभी आवश्यक प्रविष्ठियां न्यू कनेक्शन मेनेजमेन्ट सिस्टम पर उसी दिन फीड करनी होगी।

न्यू कनेक्शन मेनेजमेन्ट सिस्टम (एनसीएमएस)

न्यू कनेक्शन मेनेजमेन्ट सिस्टम के अन्तर्गत किसी भी श्रेणी के इच्छुक आवेदक नए कनेक्शन, लोड/कान्टेªक्ट डिमाण्ड बढाने व घटाने, नाम परिवर्तन, श्रेणी परिवर्तन आदि न्यू कनेक्शन मेनेजमेन्ट सिस्टम एवं रेवेन्यू
मेनेजमेन्ट सिस्टम में उपलब्ध सर्विससेज आइकान जैसे बिजली मित्र मोबाइल एप और बिजली मित्र डाट काॅम के माध्यम से आवेदन व आवश्यक डाक्यूमेन्ट अपलोड कर सकते है। आनलाइन आवेदन की हार्ड काॅपी, अन्य डाक्यूमेन्ट व स्टाम्प पेपर आदि को निगम कर्मचारी द्वारा एस्टीमेट तैयार करने के लिए साईट पर जाने अथवा कनेक्शन जारी करने के समय लिए जाएगें। इसके लिए भी सम्बन्धित आवेदक को डाक्यूमेन्ट तैयार रखने के लिए पूर्व में एसएमएस के द्वारा सूचना दी जाएगी। डिमाण्ड नोटिस की राशि भी आॅनलाइन ही जमा की
जाएगी।

सिंगल विण्डो क्लीयरेन्स सिस्टम (एसडब्ल्यूसीएस)

एक करोड़ और उससे अधिक राशि का निवेश करने वाले औद्योगिक श्रेणी के नए कनेक्शन के इच्छुक आवेदक सिंगल विण्डो क्लीयरेन्स सिस्टम के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इसके लिए http//energy.rajasthan.gov.in/jvvnl पोर्टल पर लिंक उपलब्ध करवाया गया हैं। इस सिस्टम के माध्यम से आवेदन करने वाले आवेदकों की प्राथमिकता अन्य माध्यमों से आवेदन करने वाले आवेदकों की तुलना में अधिभावी रहेगी एवं अलग से बनाई जाएगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे