ऑल न्यू बजाज पल्सर 180एफ : कीमत और ये जानकारियां आईं सामने

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 31 जनवरी 2019, 4:07 PM (IST)

बजाज ऑटो इस साल भारतीय बाजार में कुछ नई मोटरसाइकिल्स लॉन्च करेगा। इनमें से एक बजाज पल्सर 180एफ होगी, जो पल्सर 220एफ की स्टाइलिंग से इंस्पायर्ड रहेगी। अब तक देखें तो यह एक मेजर अपडेट रहेगा, बजाज ने इंडियन मार्केट के लिए पल्सर 220एफ के साथ ही सेमी-फेयरिंग ऑफर किया था। नई बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 86500 रुपए रहेगा। न्यू लीक्ड पिक्चर्स दिखाती है कि अपकमिंग बजाज पल्सर 180एफ में फेयरिंग सेट अप है।

यह बिल्कुल 220एफ जैसी लगती है। पल्सर 180एफ में एफ फेयरिंग के लिए स्टैंड करता है। इसकी कीमत बाजार में मौजूद बजाज पल्सर 220एफ से काफी कम होगी। हालांकि बजाज पल्सर 180एफ का प्राइस बाइक के रेगुलर नेक्ड वर्जन से 2500 रुपए ज्यादा है। यह बात ध्यान देने योग्य है कि पल्सर का रेगुलर नेक्ड वर्जन बाजार में सेल के लिए उपलब्ध रहेगा। यहां तक कि पल्सर 220एफ भी मार्केट में सेल के लिए अवलेबल होगा।

बोथ बजाज पल्सर 180 और पल्सर 220 सेम चेसिस यूज करते हैं। यह पोसिबल है कि बजाज ने जस्ट लिफ्टेड द इंजन एंड ट्रांसमिशन सेट अप फ्रॉम द बजाज पल्सर 180 इन द पल्सर 220एफ टू लॉन्च द न्यू प्रॉडक्ट। मैकेनिकली पल्सर 180 का इंजन अनचेंज्ड रहेगा। यह सेम सिंगल सिलेंडर, एअर कूल्ड इंजन है, जो मैक्जिमम पॉवर ऑफ 17 बीएचपी और पीक टॉर्क ऑफ 14 एनएम प्रोड्यूस करता है। इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बजाज पल्सर 180एफ को एबीएस ऑफर करना है, जो 1 अप्रैल 2019 से इंडियन मार्केट में मैंडेटरी हो जाएगा। सिंगल चैनल एबीएस वर्जन ऑफ द बाइक पल्सर 180एफ के रेगुलर नॉन एबीएस वर्जन से 6 से 8 हजार रुपए महंगा होगा। पल्सर 180एफ, बजाज पल्सर 220एफ से मच चीपर है जिसका दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 1.05 लाख रुपए है। पल्सर 220एफ में ऑलरेड एबीएस अपडेट हो चुका है।