अगले महीने से बनेगा राम मंदिर, 21 फरवरी को रखी जाएगी आधारशिला

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 जनवरी 2019, 6:39 PM (IST)

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है। धर्म संसद में राम मंदिर का प्रस्ताव पास किया। साधु-संतों ने तारीख तय करते हुए कहा कि 21 फरवरी से राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी।

प्रयागराज कुंभ में संतों की 'धर्म संसद' में राम मंदिर पर प्रस्ताव पारित, 21 फरवरी को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत का ऐलान किया है। प्रयागराज में स्वामी स्वरूपानंद की धर्म संसद में फैसला लिया गया है कि 21 फरवरी से राममंदिर का निर्माण के लिए साधु संत अयोध्या की ओर कूच करेंगे। स्वामी स्वरूपानंद ने कहा कि साधु सन्यासी 21 फरवरी को अयोध्या पहुंचेंगे।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की अध्यक्षता वाली तीन दिवसीय धर्मसंसद कुंभ 2019 के दौरान प्रयागराज में आयोजित की गई थी। धर्म संसद के तीसरे दिन यह फैसला लिया गया है। बृहस्पतिवार को विश्व हिंदू परिषद ने भी धर्म संसद बुलाई है। जिसमें अलग-अलग अखाड़ों और मठ के साधु संत शामिल होंगे।

बता दें, राम मंदिर मामले पर 29 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन एक जज के छुट्टी पर होने के कारण इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। धर्म संसद के इस फैसले के बाद ऐसा लगता है जैसे साधु सन्यासियों के सब्र का बांध टूट रहा है।

ये भी पढ़ें -
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे