एबी ने उड़ाया तूफानी सैकड़ा, हेल्स के साथ बनाया यह विश्व रिकॉर्ड

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 जनवरी 2019, 6:33 PM (IST)

चटगांव। दाएं हाथ के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का एक बार फिर तूफानी रूप देखने को मिला। डिविलियर्स ने यहां जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में सोमवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के एक मैच में आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।

रंगपुर राइडर्स की ओर से खेल रहे डिविलियर्स ने 50 गेंदों में ही आठ चौकों व छह छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बना टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ रंगपुर के सामने 187 रन का लक्ष्य था जो उसने 10 गेंदों पहले दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। डिविलियर्स ने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (नाबाद 85 रन, 8 चौके, 3 छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 184 रन जोड़े।

यह टी20 क्रिकेट में तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। पूर्व में यह रिकॉर्ड इयान बेल और एडम हॉज की जोड़ी के नाम था। बेल-हॉज ने पिछले साल बर्मिंघम (इंग्लैंड) में 171 रन की साझेदारी की थी। तीसरे नंबर पर सुरेश रैना-अक्षदीप नाथ (163 रन) हैं। उल्लेखनीय है कि डिविलियर्स ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हालांकि बीपीएल के इस मुकाबले में रंगपुर के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल सिर्फ एक और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रिली रोसोऊ 0 रन पर ही आउट हो गए। इससे पहले ढाका ने 20 ओवर में छह विकेट पर 186 रन बनाए। रोनी तालुकदार ने 52, किरोन पोलार्ड ने नाबाद 37, सुनील नरेन ने 28, कप्तान शाकिब अल हसन ने 25, हजरतुल्ला जजई ने 17 और आंद्रे रसैल ने 14 रन की पारी खेली। फरहाद रेजा ने दो और चार गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...