कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम योगी और उनके मंत्रियों ने लगाई डुबकी, देखें फोटो

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 जनवरी 2019, 5:39 PM (IST)

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाई। योगी के साथ उनके कैबिनेट ने भी स्नान किया। इससे पहले योगी कैबिनेट ने कुंभ मेले में बैठक की।

स्नान के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश की पूरी कैबिनेट और हमारे कई राज्यमंत्रियों ने आज संगम में डुबकी लगाई। कई साधु संत भी साथ में डुबकी लगाने के लिए आए।’ उन्होंने कहा, ‘इसे मैं जीवन का सौभाग्य मानता हूं। आज का दिन प्रयागराज के लिए ऐतिहासिक दिन है।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पूर्व दिन में मुख्यमंत्री योगी अपने मंत्रिमंडल के साथ लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर गए जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ अक्षयवट और सरस्वती कूप के भी दर्शन किए।

मुख्यमंत्री ने दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ सेल्फी प्वाइंट पर मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फोटो भी खिंचवाई।

यह पहला मौका है जब योगी सरकार की कैबिनेट की आधिकारिक बैठक लखनऊ से बाहर हुई है। कुंभ मेले में देश और दुनिया से हर रोज लाखों लोग स्नान करने पहुंच रहे हैं। भाजपा के लिए इस बार कुंभ का आयोजन महत्वपूर्ण है।

पार्टी का मानना है कि उसे लोकसभा चुनावों की तैयारियों में इस धार्मिक आयोजन का लाभ मिलेगा। बताया गया कि इस पवित्र स्नान के बाद कैबिनेट के मंत्री मोबाइल थिएटर पर सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म ‘उरी’ देखेंगे।

बता दे, कुंभ का समापन चार मार्च को हो रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कुंभ पहुंचने की उम्मीद है। चर्चा यह भी है कि उत्तर प्रदेश से सक्रिय राजनीति की शुरुआत करने से पहले प्रियंका गांधी भी कुंभ में डुबकी लगाएंगी।