योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, मेरठ से प्रयागराज तक बनेगा गंगा एक्सप्रेसवे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 जनवरी 2019, 1:35 PM (IST)

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा है कि मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे बनेगा। यह 36 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। ये एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से गंगा के किनारे बनाया का निर्णय किया। इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में 36000 करोड़ का खर्च होगा। ये एक्सप्रेस-वे 6 लेन का बनाया जाएगा। इसकी लम्बाई 600 किलोमीटर होगी।

योगी आदित्यनाथ का दावा है कि ये एक्सप्रेस-वे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा। इसके साथ ही यह निर्णय लिया गया है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का भी तेजी से निर्माण किया जाएगा, 270 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस-वे के लिए लिए 8000 करोड़ रुपए से अधिक का आवंटन किया जाएगा। किसानों की आय को दोगुना करने के लिए भी किसान मंडी में प्रतिनिधित्व को लेकर कुछ मुख्य निर्णय भी लिए गए हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी ऐलान किया कि सर्जिकल स्ट्राइक के ऊपर बनी फिल्म ‘उरी; द सर्जिकल स्ट्राइक’ को राज्य कर से मुक्त कर दिया गया हैं । साथ ही महर्षि भारद्वाज की नगरी के आश्रम का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। निषादराज की नगरी श्रृंगवेरपुर को भी विकसित होगा।




इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में मंत्रिपरिषद् के साथ हनुमान मंदिर में आरती की और अक्षयवट के दर्शन क