ठंड से दो जनों की मौत, 48 घंटों में बारिश और ओले गिरने की संभावना

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 जनवरी 2019, 09:07 AM (IST)

जयपुर। कश्मीर और शिमला के पहाड़ी इलाकों में पड़ रही बर्फ और शीतलहर का प्रभाव राजस्थान प्रदेश के लोगों को भी कपकपाने को मजबूर कर दिया है। यहां भी लगातार चली ठंडी हवाओं के बीच सूर्य की किरणें भी कमजोर पड़ रही है। लोगों ने दिन में ही अलाव जलाकर अपने आप को सर्दी से बचाया है। जयपुर में सीजन का दूसरा सबसे बड़ा ठंडा दिन रहा है। इस समय अस्पतालों में खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हो गया है। वहीं बारा के लिसाडिया गांव में 62 वर्षीय किसान छोटूलाल की खेत में ठंड के कारण मृत्यु हो गई। जयपुर के प्रताप नगर में झुग्गी बनाकर रह रही एक वृद्धा की मौत हो गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 48 घंटों में अलवर, सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर, झुंझुनूं में बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है। गुलाबी नगरी में इस सीजन का दूसरा सबसे ठंडा दिन 18.6 डिग्री के साथ रहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे