आमजन की समस्याओं का हो शीघ्र समाधान: सीएम गहलोत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 जनवरी 2019, 8:22 PM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा जिले की यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को स्थानीय सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात कर अभाव-अभियोग सुने। गहलोत ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

खेलकूद प्रतियोगिता में पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्युत नगर में संभाग स्तरीय निगम खेलकूद प्रतियोगिता में पहुंचकर खिलाड़ियाें का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के आयोजक मण्डल की ओर से मुख्यमंत्री का साफा बांध कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गांव-गांव हुआ स्वागत
गहलोत का बांसवाड़ा जिले में वाग्धरा संस्था एवं तलवाड़ा, वजवाना, भीमसौर, नयागांव, परतापुर, गढ़ी, पीएसपी कॉलेज सहित मार्ग के विभिन्न गांवों में स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से आत्मीयता से मिलकर बातचीत की।

इस दौरान जनजाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग के राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया, पूर्व केबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा एवं रघुवीर मीणा, पूर्व विधायक कांता भील, बांसवाड़ा नगर परिषद के पूर्व सभापति राजेश टेलर, समाजसेवी जैनेन्द्र त्रिवेदी, विकेश मेहता, नटवर तेली, एससी आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष देवबाला राठौड़, संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार, जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।