इनसे पहले आराम करने के मूड में नहीं हैं कंगारू तेज गेंदबाज कमिंस

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 जनवरी 2019, 6:48 PM (IST)

ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि वे इसी साल होने वाले वनडे विश्व कप और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज से पहले आराम करने के मूड में नहीं हैं। कमिंस ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

उन्होंने पहली पारी में छह विकेट अपने नाम किए तो वहीं दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए। वे अपने देश के लिए लगातार सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कमिंस के हवाले से लिखा है कि ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने रोल से काफी खुश हूं।

मुझे लगता है कि हमारे लिए नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों ने अच्छा किया। जब स्टार्क अपनी फॉर्म में होते हैं तो आपको लगता है कि वे किसी को नहीं छोड़ेंगे। कमिंस को भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में आराम दिया गया था। उन्हें यह आराम श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए दिया गया था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कमिंस हालांकि चाहते हैं कि वे विश्व कप से पहले सीमित ओवरों में आराम नहीं करें। ऑस्ट्रेलियाई टीम को इसके बाद भारत का दौरा करना है जहां वह दो टी20 और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। कमिंस ने कहा कि कैनबरा में होने वाले मैच के बाद दो वनडे दौरे हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं उन दौरों पर शामिल किया जाऊंगा और कुछ टी20 मैच भी खेल पाऊंगा। वनडे में टेस्ट से कम भार होता है। अप्रैल में इंग्लिश समर सीजन शुरू होगा इसलिए इंतजार करते हैं और देखते हैं क्या होता है।

ये भी पढ़ें - BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित