जेएलएफ 2019 - बाल मजदूरी को खत्म करने के लिए लेखकों ने किया मंथन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 जनवरी 2019, 11:40 AM (IST)

जयपुर । गुलाबीनगरी में बाल मजदूरी को समाप्त करने के प्रयास में हाल ही में लॉन्च की गई पहल चाइल्ड लेबर फ्री जयपुर (CLFJ) ने जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल के दौरान एक पैनल चर्चा का आयोजन किया । जिसमें जयपुर शहर में चल रही वर्कशॉप्स एवं घरेलू यूनिट्स में काम करने वाले बाल मजदूरों को बचाने और इस मुद्दे पर जागरुकता फैलाने पर ज़ोर दिया गया। इस पहल के माध्यम से जयपुर को बाल मजदूरी से मुक्त बनाकर एक ऐसे मॉडल शहर के रूप में विकसित करने का प्रयास किया रहा है जहां बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हों और यह शहर अन्तर्राष्ट्रीय रीटेलरों एवं भारतीय कंपनियों के लिए कारोबार के लिए दुनिया का सबसे सुरक्षित स्थान बन जाए।

पैनल चर्चा में बाल अधिकारों पर काम करने वाले नेताओं और लेखकों ने हिस्सा लिया जैसे हर्ष मंदर, डायरेक्टर, सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज़, श्योराज सिंह बेचैन, जाने माने दलित लेखक एवं प्रोफेसर, दिल्ली यूनिवर्सिटी, रमेश पालीवाल, संस्थापक सदस्य एवं सचिव, टाबर; मिस पारो आनंद, बच्चों की पुस्तकों के जाने-माने लेखक एवं हैड ऑफ लिट्रेचर इन एक्शन, और संजय रॉय, संस्थापक, सलाम बालक ट्रस्ट एवं प्रबंध निदेशक, टीमवर्क आर्ट्स। इन सभी दिग्गजों ने समाज में बाल मजदूरी की समस्या को समाप्त करने के लिए स्थायी समाधानों पर रोशनी डाली।

सत्र का संचालन करते हुए हिशम मुंदोल, कार्यकारी निदेशक, इण्डिया एण्ड चाइल्ड प्रोटेक्शन, चिल्ड्रन्स इन्वेस्टमेन्ट फंड फाउन्डेशन ने इस बात पर ज़ोर दिया कि बच्चों से मजदूरी कराना आर्थिक रूप से व्यवहार्य नहीं है। उन्होंने अन्तर्राश्ट्रीय लेबर ऑफिस द्वारा किए गए एक अध्ययन पर बात करते हुए कहा कि बाल मजदूरी के फायदों की तुलना में इसके कारण समाज को पहुंचने वाले नुकसान की लागत सात गुना अधिक होती है। एक अनुमान के मुताबिक यह लागत विकासशील एवं बदलावपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं में 5.1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है, जहां ज़्यादातर बाल मजदूर पाए जाते हैं।

पैनलिस्ट्स ने इस बात पर सहमति जताई कि गरीबी और बाल मजदूरी के बीच सीधा संबंध है, लेकिन इसका इस्तेमाल बाल मजदूरी को तर्कसंगत बनाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। अपने अनुभवों के आधार पर प्रतिभागियों ने बाल मजदूरी और सड़कों से बचाए गए बच्चों की चुनौतियों पर भी रोशनी डाली। उन्होंने इस विशय पर सामाजिक अवधारणाओं को बदलने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें समाज को इस बारे में जागरुक बनाना होगा कि सभी बच्चों को अपना भविष्य चुनने का अधिकार मिलना चाहिए।

प्रवक्ताओं ने कहा कि इस समस्या को प्रभावी रूप से हल करने के लिए आम जनता सहित सभी हितधारकों का सहयोग अपेक्षित है।

अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए मिस पारो आनंद, हैड ऑफ लिट्रचर इन एक्शन ने कहा, ‘‘हमें बच्चों के इस दर्द को समझना होगा। हमें बच्चों की आवाज़ को सुनना होगा। ये सभी बच्चे हमारे अपने बच्चे हैं।’’

रमेश पालीवाल, टाबर ने कहा ‘‘हम बाल मजदूरी से उबरे बच्चों की मदद कर रहे हैं। वे डरे हुए हैं। यह डर स्वाभाविक है। वे अंदर से टूट चुके हैं। हम अलग अलग तरीकों से उन्हें इस डर से बाहर निकालने की कोशिश करते हैं ताकि वे खुशी और उदासी महसूस कर सकतें। हम उन्हें अतीत से बाहर निकाल एक अच्छे वर्तमान में लाना चाहते हैं।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे