लोकसभा और विधानसभा चुनाव करवाने के लिए सिस्टम पूरी तरह तैयार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 25 जनवरी 2019, 10:32 PM (IST)

चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस.ढेसी ने शुक्रवार को कहा है कि इस वर्ष होने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए सरकारी सिस्टम पूरी तरह तैयार है और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना हम सब की सांझी जिम्मेदारी है। ढेसी आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस ऑडिटोरियम अम्बाला शहर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उपस्थित लोगों को संबांधित कर रहे थे।

ढेसी ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार देश की जनसंख्या लगभग 135 करोड़ है तथा देश की जनसंख्या की 50 प्रतिशत आबादी की आयु 25 वर्ष से कम है। जिसका आंकड़ा करीब 68 करोड़ है। इतना ही नहीं देश के 65 प्रतिशत लोगों की उम्र 35 वर्ष से कम है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, इसलिए सभी योग्य पात्रों को चाहिए कि वे अपना वोटर कार्ड अवश्य बनवाएं और शत प्रतिशत मतदान करना भी सुनिश्चित करें, तभी हम राष्ट्र और समाज को विकास की नई दिशा और दशा देकर निर्धारित लक्ष्य को आसानी से पूरा कर सकेगें।

मुख्य सचिव ने कहा कि समय के साथ चुनाव पद्धति में भी बदलाव आया है। पहले पेपर बैलेट के माध्यम से चुनाव होते थे। इसके बाद ई.वी.एम. के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया हुई और अब बेहतरीन पारदर्शिता के दृष्टिगत वोटर वेरिफि येबल ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पैट) की व्यवस्था की गई है। इस माध्यम से कोई भी मतदाता अपना मत डालने उपरान्त 7 सैकेण्ड तक यह देख सकता है कि उसने जिस उम्मीदवार को मत डाला है वह सही हैया नहीं। इस मौके पर ढेसी ने वोटर हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बर 1950 की भी शुरूआत की।

उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके मतदाता अपने वोट के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित शिक्षण संस्थाओं में शिविर आयोजित करके योग्य पात्रों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। सोशल मीडिया सम्बधी विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से अच्छी खबरों का आदान-प्रदान होता है, यह एक अच्छी बात है लेकिन फेक और झूठी खबरों को पोस्ट करने से बचे। इस मौके पर उन्होंने मतदाता शपथ भी दिलाई और ईवीएम/वीवीपैट डेमोंस्ट्रेशन एवं अवेयरनेंस वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि वोटर हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बर 1950 के माध्यम से मतदाताओं को अपनी वोट से सम्बधित हर प्रकार की जानकारी घर बैठे मिल सकेगी। उन्हें इसके लिए दफतर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस टोल फ्री नम्बर पर एसएमएस या कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। उन्होंनेे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 जारी किया गया है।

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मतदाताओं को इलैक्ट्रोरल फोटो आईडी कार्ड नम्बर डालने पर मतदाता का नाम, पता और बूथ की सारी जानकारी मिल जाएगी। अगर कोई मतदाता किसी अन्य जिले से भी एसटीडी कोड लगाकर टोल फ्री नम्बर से जानकारी लेना चाहे तो भी जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होने आगे कहा कि टोल फ्री फ्री नम्बर पर आई सभी कॉलस की रिकार्डिंग और वॉईस मैसेज की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा मतदाता अपनी चुनाव से सम्बधित समस्याओं के निवारण के साथ-साथ अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकता है।

अंबाला जिले की जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शरणदीप कौर ने कहा कि प्रशासन चुनाव व्यवस्था को कार्य रूप में परिणत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। निष्पक्ष और सुचारू चुनाव करवाने के दृष्टिगत शिविर भी लगाए गए है। इतना ही नहीं इस विषय को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक भी ली जा चुकी है। ई.वी.एम. और वी.वी.पेट के बारे में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे है। उन्होंने मुख्य सचिव को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील कुमार अरोड़ा के संदेश को भी दिखाया गया।

डी.एस.ढेसी ने जागरूक मतदाता सम्बधी विषय पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम के दौरान में मुख्य सचिव ढेसी ने राष्ट्रीय स्तर पर निंबन्ध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीया स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों के साथ-साथ जिला स्तर पर सराहनीय प्रस्तुति के दृष्टिगत प्रतिभागियों को सम्मानित किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मतदाताओं को लघु नाटिका और गीत में समाहित संदेशों के माध्यम से भी जागरूक किया गया और दर्शाया गया कि हर योग्य पात्र को अपना वोटर कार्ड न केवल बनवाना जरूरी है बल्कि मतदान करना भी आवश्यक है।