बिजली से चलने वाली रेलगाड़ी शुरू होने से यात्रियों और नागरिकों में भारी खुशी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 25 जनवरी 2019, 10:20 PM (IST)

कैथल। बिजली से चलने वाली रेलगाड़ी पहली रेलगाड़ी जींद से चलकर जब कैथल रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो रेलगाड़ी कल्याण समिति सदस्यों ने रेलगाड़ी का ढोल ढमाकों से स्वागत किया, रेलगाड़ी कल्याण समिति सदस्यों ने रेलवे स्टेशंन के स्टेशन मास्टर और रेलगाड़ी के चालक और अन्य रेलवे स्टाफ फूलमालाओं से स्वागत किया और लड्डू बांट खुशी की इजहार किया। यात्री दिव्या और रेलगाड़ी कल्याण समिति के सदस्यों सतपाल गुप्ता , डॉ प्रभाकर पूरी, लाजपत सिंगला और ज्ञान चंद भल्ला ने कहा कि बिजली से चलने वाली रेलगाड़ी के शुरू होने से लोगो में बहुत ही खुशी है।

उन्होंने कहा कि अब यात्रियों का सफर भी आसान हो जायेगा। उन्होंने कहा कि वे रेलवे विभाग के बड़े धन्यवादी है और उन्हें उम्मीद है कि अब लम्बे सफर को चलने वाली रेलगाड़िया भी कैथल होकर गुजरने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अब कैथल जिला के नागरिकों और व्यापारियों को रेल से सफर करने की अच्छी सुविधा मिलने लगेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे