पंजाब सरकार ने 9वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 25 जनवरी 2019, 9:58 PM (IST)

चंडीगढ़। यहां पंजाब सिविल सचिवालय-1 में शुक्रवार को प्रात:काल 9वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। प्रमुख सचिव वित्त अनिरुद्ध तिवारी ने सचिवालय-1 के अधिकारियों और कर्मचारियों को निजी लाभ से ऊपर उठकर बिना किसी भय और लोभ के वोट डालने का प्रण दिलाया। इस समागम में बड़ी संख्या में आई.ए.एस., पी.सी.एस. और अन्य उच्च अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

इसी वर्ष होने जा रहे लोक सभा मतदान में अपने वोट के अधिकार का बढ़चढ़ कर प्रयोग का न्योता देते हुए तिवारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रण दिलाया, ‘हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए प्रण करते हैं कि हम अपने देश की प्रजातांत्रिक परंपराओं को बनाये रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की गरिमा को बरकरार रखते हुए निडर होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या अन्य किसी भी लालच के प्रभाव से बिना सभी मतदान में अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करेंगें।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले पंजाब के मुख्य चुनाव अफसर डा. एस. करुणा राजू ने वोटर दिवस की महत्ता संबंधी जानकारी दी और सभी अफसरों और कर्मचारियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत 25 जनवरी, 2011 को की गई थी और इसका मकसद 18 वर्ष के होने वाले नागरिकों को मतदाता के तौर पर वोटर सूची में नाम दर्ज करवाने और चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने लुड्डो गेम के द्वारा शराब, नशे या किसी अन्य लालच में वोट डालने से पूरे लोकतांत्रिक तंत्र को होने वाले नुक्सान संबंधी अवगत कराया। इसके बाद प्रमुख सचिव वित्त ने वोटर दिवस संबंधी हस्ताक्षर मुहिम की शुरुआत की और जानकारी भरपूर पोस्टर जारी किये।