एनुअल जॉइन्ट एचएडीआर - एक्सरसाइज - 2019 की तैयारियों को लेकर बैठक

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 25 जनवरी 2019, 8:36 PM (IST)

जयपुर। मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां सचिवालय में आपदा प्रबंधन एवं सहायता एवं नागरिक सुरक्षा की बैठक आयोजित हुई। मुख्य सचिव ने आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग तथा भारतीय सेना के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय भवानी निकेतन महाविद्यालय में आयोजित होने वाली ‘‘ एनुअल जॉइन्ट एचएडीआर - एक्सरसाइज - 2019‘‘ की तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 11 फरवरी को आयोजित होने वाले आपदा प्रबन्धन एवं भारतीय सेना के इस कार्यक्रम में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएं ताकि अधिक से अधिक आमजन इस उपयोगी सुरक्षा कार्यक्रम से जुड़े और नागरिक सुरक्षा की जानकारी प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भारतीय सेना को इस सबंध में पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस अवसर पर ब्रिगेडियर दीपक कुमार ने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से सेना के नागरिक सुरक्षा कार्यक्रमों को विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में अति. मुख्य सचिव गृह, राजीव स्वरूप, आपदा प्रबंधन सचिव आशुतोष पेंडनेकर, जयपुर नगर निगम के आयुक्त विजय पाल सिंह, अति. महानिदेशक पुलिस, एस.डी.आर.एफ. सहित स्काउट-गाइड एनसीसी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।