लूटपाट मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 25 जनवरी 2019, 7:17 PM (IST)

कैथल। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई लूटपाट मामले में चीका पुलिस द्वारा पंजाब निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय से एक दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। वारदात में लिप्त 3 अन्य आरोपीे पहले ही गिरफ्तार कर लूटी गई गाडी तथा वारदात में प्रयुक्त गाडी व अवैध देशी कट्टा पहले ही बरामद किए जा चुके है। बता दें कि निरंतर पुलिस दबाब के चलते आरोपी द्वारा 24 जनवरी को माननीय अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया गया था। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी 25 जनवरी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना चीका के सबइंस्पैक्टर सतपाल द्वारा नियमानुसार कार्रवाई दौरान आरोपी गुरविंद्र उर्फ गुरी निवासी बुटासिंह वाला जिला पटियाला पंजाब को नियमानुसार कार्रवाई दौरान गिरफ्तार किया है, जिसने पुलिस के निरंतर दबाब के चलते न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। आरोपी को न्यायालय से एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पुलिस रिमाड हासिल किया गया था। एसपी ने बताया कि गांव स्योंसर जिला कुरुक्षेत्र निवासी 45 वर्षीय कृष्ण कुमार 18 सितंबर को अपने छोटे भाई सुरेंद्र सहित अपने किसी परिचित से मिलने के लिए चीका आया था, जहां से शाम के समय अपनी वरना गाड़ी द्वारा वापिस अपने गांव जा रहा था।

गांव हरीगढ़ किंगन के समीप पीछे से आई एक स्वीफ्ट गाडी द्वारा ओवरटेक करते हुए उनको घेर लिया गया, तथा अज्ञात व्यक्ति अवैध हथियार दिखाकर उनकी गाड़ी लूट ले गए। थाना चीका पुलिस द्वारा 23 सितंबर की शाम गश्त व नाकाबंदी दौरान कमहेड़ी मोड़ से एक हिमांशु उर्फ हन्नी निवासी गुलाब नगर राजपुरा पंजाब निवासी 20 वर्षीय युवक को काबु कर उसके कब्जा से पिस्तौल दिखाकर लूटी गई वरना गाडी बरामद की जा चुकी है। उपरोक्त मामले में पुलिस द्वारा आरोपी गुरप्रीत उर्फ गोल्डी तथा शंकर उर्फ नरेंद्र दोनों निवासी बाबा दीप सिंह कलोनी राजपुरा को भी गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही पर पंजाब क्षेत्र से लूट की वारदात में प्रयुक्त की गई गाड़ी बरामद की जा चुकी है। वारदात में लिप्त पांचवे आरोपी दीपू निवासी राहड़ा की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे