सभी 13 को मिलेगा बहादुरी के लिए मैडल, पंजाब सरकार द्वारा सभी सिफारिशें मंजूर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 25 जनवरी 2019, 6:26 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब सरकार आग लगने की 2 घटनाओं में अपनी ड्यूटी के दौरान बेमिसाल सेवाएं निभाने वाले बहादुर फायरमैनों के बलिदानों को कभी नहीं भुलेगी। बताने योग्य है कि इनमें से एक हादसा 20 नवंबर, 2017 को सूफी चौंक, लुधियाना स्थित फैक्ट्री में और दूसरा हादसा 11 मई, 2017 को मैसर्ज मलका टैक्स्टाईल में हुआ।

दुख की घड़ी में पंजाब सरकार इन फायरमैनों के परिवारों के साथ हमेशा कंधे से कंधा जोड़ कर खड़ी होगी। इस सम्बन्धी जानकारी स्थानीय निकाय मंत्री, पंजाब, नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब भवन में उक्त घटनाओं में बचे फायरमैनों और महान बलिदान देने वालों के परिवारों को सम्मानित करने के मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुये दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विवरण देते हुए सिद्धू ने बताया कि महान बलिदान देने वाले 9 फायरमैनों जिनमें सब- फायर अधिकारी राजिन्दर कुमार, सब -फायर अधिकारी सामौण गिल, सब -फायर अधिकारी राज कुमार, लिडिंग फायरमैन मनोहर लाल, फायरमैन पूरन सिंह, फायरमैन राजन, फायरमैन (पी.ई.एस.सी.ओ.) मनप्रीत सिंह, फायरमैन (पी.ई.एस.सी.ओ.) सुखदेव सिंह, फायरमैन विशाल कुमार शामिल हैं, के परिवार को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा इन घटनाओं में बचने वाले और जख्मी होने वाले 4 फायरमैनों जिनमें सब -फायर अधिकारी हजूरांं सिंह, फायरमैन नरेश कुमार, फायरमैन लवलेश कुमार, फायरमैन (पी.ई.एस.सी.ओ.) सौदागर सिंह शामिल हैं, को भी सम्मानित किया गया। और जानकारी देते हुए स. सिद्धू ने बताया कि शहीद हुए हरेक फायरमैन के परिवार को 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी गई है।

सिद्धू ने आगे कहा कि प्रैजीडैंट फायर सर्विस मैडल के बहादुरी पुरस्कार के लिए सिफारिश किये गए। सभी 13 फायरमैनों को गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जायेगा और साथ ही कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सभी 13 सिफारिशों को केंद्र द्वारा मंज़ूरी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि जिनमेंं 15 कर्मचारियों को यह सम्मान दिया जायेगा, उनमे से 13 पंजाब से हैं।

इन 13 फायरमैनों के परिवारों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं संबंधी बताते हुए सिद्धू ने कहा कि इनके परिवारों को 5000 रुपए प्रति महीना वित्तीय सहायता दी जायेगी, जिस पर आय कर से छूट होगी और साथ ही एयर इंडिया के द्वारा यात्रा के दौरान 75 प्रतिशत छूट, हरेक परिवार के 2 व्यक्तियों को मुक्त ए.सी. थ्री टायर रेलवे के पास और उनके बच्चों की शिक्षा के लिए 5 फीसदी आरक्षण दिया जायेगा।

मंत्री ने बताया कि हायड्रोलिक मशीनरी और अन्य अत्याधुनिक उपकरणों की सुविधा पर जोर देते हुए 550 करोड़ रुपए की लागत के साथ फायर डायरैक्टोरेट का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भर्ती के द्वारा डायरैक्टोरेट में 270 पद भरे जाएंगे जिनमें अमृतसर रेल दुर्घटना में जख्मी होने वाले 38 व्यक्तियों को कवर किया जायेगा। इस मौके पर अन्यों के अलावा डायरैक्टर, स्थानीय निकाय विभाग करनेश शर्मा भी उपस्थित थे।