प्रदेश में टोल फ्री नंबर-1950 की हुई साॅफ्ट लाॅन्चिंग

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 25 जनवरी 2019, 5:12 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने शुक्रवार को प्रदेश में वोटर हेल्प लाइन नंबर 1950 की साॅफ्ट लाॅन्चिंग की। इसके जरिए कोई भी मतदाता राज्य एवं जिला स्तर पर मतदान संबंधी जानकारी, सुझाव व फीडबैक ले सकता है तथा मतदान प्रक्रिया से जुड़ी शिकायतें भी कर सकता है।

कुमार ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन टोल फ्री नबंर-1950 के माध्यम से मतदाताओं को मतदान व मतदाता सूची संबंधी हर प्रकार की अपडेट जानकारी घर बैठे मिल सकेगी। उन्हें इसके लिए दफ्तरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर मुख्यालय पर 1800-1800-1950 नंबर पर ‘वोटर हैल्प लाइन‘ के रूप में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में सीधे 1950 डायल की जा सकती है। जिले से बाहर बैठे व्यक्ति को उस जिले का एसटीडी कोड के साथ 1950 नंबर डायल करना होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे