डोनाल्ड ट्रंप के विधेयक को सीनेट ने किया खारिज,यहां देखें कौनसा था विधेयक

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 25 जनवरी 2019, 10:10 AM (IST)

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन वाले एक विधेयक को सीनेट में खारिज कर दिया गया। यह विधेयक मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए फंड की मंजूरी के लिए पेश किया गया था।
सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, विधेयक को पारित होने के लिए 60 वोटों की जरूरत थी, लेकिन इसके समर्थन में केवल 51 वोट पड़े और 47 वोट इसके विरोध में पड़े।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दो रिपब्लिकन सीनेटर्स, टॉम कॉटन और माइक ली ने विधेयक के खिलाफ मतदान किया, जबकि डेमोक्रेट सीनेटर जो मनचिन ने इसके समर्थन में मतदान किया।
-आईएएनएस