भाजपा ने EVM हैकिंग के आरोप पर किया पलटवार, रविशंकर प्रसाद बोले...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 जनवरी 2019, 1:55 PM (IST)

नई दिल्ली। विपक्षी पार्टियां पिछले काफी समय से चुनाव में काम ली जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर सवाल उठा रही है। इसी सिलसिले को एक अमेरिकी कथित साइबर एक्सपर्ट सैयद सुजा ने आगे बढ़ाया है। उन्होंने सोमवार को लंदन में दावा किया कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भी ईवीएम में गड़बड़ी की गई थी। हालांकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस दावे को पूरी तरह से नकार दिया है।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सैयद सूजा के कार्यक्रम को आयोजित करने वाले आशीष रे एक समर्पित कांग्रेसी हैं। प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अभी से 2019 के चुनाव में हारने का बहाना ढूंढ रही है। राहुलजी होमवर्क नहीं करते हैं। पूरी टीम भी होमवर्क नहीं करती। राहुल चुनाव हारने के लिए क्या-क्या खुराफात करेंगे।

प्रसाद ने कहा कि लंदन में कपिल सिब्बल क्या कर रहे थे, भाजपा यह सवाल पूछना चाहती है। सिब्बल किस हैसियत से वहां थे। वे पूरे मामले की कांग्रेस की तरफ से मॉनिटरिंग करने गए थे। वे ऐसा करते रहते हैं। राम जन्मभूमि पर क्या-क्या किया, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग लाने की कोशिश की बाद में अलग हो गए, हालांकि कभी कांग्रेस ने इससे खुद को अलग नहीं किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हैकथॉन में बताया गया कि सुजा बड़े हैकर हैं। अचानक वे कहां से आए। कहा गया था कि ईवीएम को हैक करते हुए दिखाया जाएगा लेकिन वे अमेरिका से प्रकट होते हैं। चेहरा ढंके रहते हैं। उन्होंने वहां केवल बकवास की। सुजा ने पूर्व मंत्री गोपीनाथ मुंडे की मौत पर सवाल उठाए।

एम्स के डॉक्टर ने मुंडे का पोस्टमॉर्टम किया था और बताया था कि उनकी गर्दन में चोट लगने से मौत हुई। सुजा ने कोई सबूत पेश नहीं किए। जहां-जहां कांग्रेस जीती या फिर अन्य विपक्षी दल वहां ईवीएम ठीक थी लेकिन जहां बीजेपी जीती वहीं खराब थी। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीती तो वहां ईवीएम ठीक थी। ये अजीब तर्क है।