सवर्ण आरक्षण, बेरोजगारी भत्ता और कर्जमाफी में गहलोत सरकार ठप - जावड़ेकर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 जनवरी 2019, 1:40 PM (IST)

जयपुर । केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि सर्वणों को 10 फीसदी आरक्षण देने में गहलोत सरकार अभी तक कोई फैसला नहीं ले सकी है। जबकि गुजरात, यूपी, हिमाचल समेत अन्य राज्यों में केंद्र के फैसले के बाद 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान कर दिया गया है।

यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता में जावड़ेकर ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार सत्ता में आने के बाद चाहे किसानों की कर्जमाफी हो, या बेरोजगारी भत्ता, सभी मामलों में विफल साबित हो रही है। जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेजाब फिल्म की तरह एक-दो-तीन-चार जैसी बात कहकर दस दिन के अंदर किसानों की कर्जमाफी की बात कही थी।
हालांकि गहलोत सरकार ने कर्जमाफी का घोषणा पत्र जैसा आदेश भी निकाला है, लेकिन अभी तक किसानों को कोई राहत नहीं मिली है। इसके अलावा बेरोजगारी भत्ता 3500 रुपये प्रतिमाह देने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक यह भी प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है, कौन से बेरोजगार युवाओं को यह भत्ता मिलेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे