राजीव गांधी का नाम लिए बिना बोले मोदी- पूर्व PM ने लूट की बात स्वीकारी थी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 जनवरी 2019, 12:11 PM (IST)

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चल रहे प्रवासी भारतीय दिवस का औपचारिक उद्घाटन किया। उनके साथ प्रवासी दिवस सम्मेलन में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ भी हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सभी का स्वागत करते हुए कहा- यह प्रवासी दिवस के जन्मदाता अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति का भी समय है। यह दिवस उन्ही की देन है। 2004 से 2014 के बीच इस दिवस का महत्व घटता चला गया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दिवस की गरिमा बढ़ाने के साथ इसमें जान भी फूंकी है।

PM बोले कि देश के एक पूर्व प्रधानमंत्री (राजीव गांधी) ने कहा था कि अगर सरकार एक रुपये भेजती है तो 15 पैसे ही गांव में पहुंचता है। जिस पार्टी ने कई साल तक राज किया, उसी पार्टी के प्रधानमंत्री भी कुछ नहीं कर पाए। हमारी सरकार ने तकनीक का इस्तेमाल कर इस लूट को खत्म किया था। अब हम सब्सिडी का सारा हिस्सा सीधे बैंक अकाउंट के जरिए लोगों को सीधे पहुंचाते हैं। अगर हम पुरानी नीति से पहुंचते तो करीब 4.5 लाख करोड़ से अधिक की संपत्ति की लूट हो जाती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सरकारों में काम करने की नीयत नहीं थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर अपने संबोधन में कहा कि मैं एक प्रधानमंत्री के तौर के अलावा काशी के सांसद होने के नाते भी आपका स्वागत करता हूं। इस दौरान उन्होंने टुमकुर के सिद्धगंगा मठ के स्वामी के निधन पर भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन की शुरुआत अटल जी ने की थी, लेकिन उनके जाने के बाद पहली बार इस कार्यक्रम का स्वागत हो रहा है। PM बोले कि बाहर रहकर आप सभी देश की शक्ति को दुनिया को बता रहे हैं, आप लोग भारत के ब्रांड एंबेसडर हैं।


प्रधानमंत्री बोले कि मैं आपको एक और आंकड़ा देता हूं पिछले साढ़े चार साल में हमारी सरकार ने करीब-करीब 7 करोड़ ऐसे फर्जी लोगों को पहचानकर, उन्हें व्यवस्था से हटाया है। ये 7 करोड़ लोग वो थे, जो कभी जन्मे ही नहीं थे, जो वास्तव में थे ही नहीं। उन्होंने कहा कि ये 7 करोड़ लोग सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे थे। आप सोचिए, पूरे ब्रिटेन में, फ्रांस में, पूरे इटली में जितने लोग हैं, ऐसे अनेक देशों की जनसंख्या से ज्यादा तो हमारे यहां वो लोग थे, जो सिर्फ कागजों में जी रहे थे और कागजों में ही सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


- राजीव गांधी का नाम लिए बिना बोले मोदी- पूर्व PM ने लूट की बात स्वीकारी थी

- हर काशी वासी ने इस प्रवासी भारतीय सम्मेलन को घर का कार्यक्रम बना दिया, इसे सरकारी कार्यक्रम रहने नहीं दिया। इसलिए काशी के लोगों को विशेष रूप से प्रणाम करता हूंः पीएम मोदी

- कुंभ मेले के बीच में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए योगीजी और उनकी पूरी टीम को हृदय से बधाई देता हूंः पीएम मोदी

- इस वक्त हम सब गुरु नानक देव की 550 जयंती मना रहे हैं, गुरुवाणी को कैसे विश्व तर पहुंचाई जाए, इस पर कुछ योजना बननी चाहिएः पीएम मोदी (प्रवासी भारतीय सम्मेलन में)

- प्रवासी भारतीय कम से कम 5 परिवारों को भारत आने के लिए प्रेरित करेंः पीएम मोदी

- डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग प्रवासियों के लिए एक अहम सेक्टर हो सकता हैं, प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना शुरू की जा रही हैः पीएम मोदी

- मने ई वीजा की सुविधा शुरू की है, कई प्रक्रियाओं को और भी आसान बनाया गयाः पीएम मोदी

- सरकार को पूरा प्रयास है कि आप जहां भी रहे सुखी रहें, सुरक्षित रहेंः पीएम (वाराणसी के प्रवासी भारतीय सम्मेलन में)

- हमारी सरकार ने 7 करोड़ फर्जी लोगों को लिस्ट से हटाया, ये लोग कभी पैदा नहीं हुए, लेकिन वे कागजों में जी रहे थे और सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे थाः पीएम मोदी

- यह सुधार पहले भी हो सकता था, लेकिन नीयत नहीं थी, नीति नहीं थीः पीएम मोदी


- हमने 85 फीसदी की इस लीक को पूरी तरह से खत्म कर दिया, अब विभिन्न कामों की राशि बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती हैः पीएम मोदी

- एक पूर्व पीएम ने कहा था कि दिल्ली से भेजे गए एक रुपये में 15 पैसा गांव पहुंचता था। इतने वर्ष तक जिस पार्टी ने शासन किया, उसने जो व्यवस्था दी, उसे पीएम ने स्वीकार किया। इस लीकेज के बंद करने के लिए आगे के कई सालों के शासन में कोई कदम नहीं उठाया गयाः पीएम मोदी

- रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और सबका साथ, सबका विकास के सूत्र पर हम काम कर रहे हैंः पीएम मोदी ( वाराणसी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में)

- भारत अनेक मामलों में दुनिया की अगुआई करने की स्थिति में हैं, इंटरनैशनल सोलर अलायंस एक ऐसा ही माध्यम हैः पीएम मोदी


- पहले कहते थे कि भारत नहीं बदल सकता, हमने इस सोच को ही बदल डाला है। दुनिया हमारे सुझावों को गंभीरता से सुन भी रही है और समझ भी रही हैः पीएम मोदी

- आप सभी(प्रवासी भारतीय) जिस देश में बसे हैं, वहां लगभग हर क्षेत्र में लीडरशिप में नजर आते हैंः पीएम मोदी

- अटलजी ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत की थी, उनके जाने के बाद यह पहला सम्मेलन है। मैं अटलजी को नमन करता हूंः पीएम मोदी


- तुमकूर के स्वामी शिवकुमार के निधन पर मैं श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूंः पीएम मोदी

- मैं वाराणसी के सांसद के तौर पर आज यहां पर आया हूंः पीएम मोदी