गुणात्मक शिक्षा और ढांचागत विकास को सर्वोच्च प्राथमिकिता दे रही है सरकार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 जनवरी 2019, 4:52 PM (IST)

धर्मशाला। राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने सोमवार को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगड़ू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा और ढांचागत विकास को सर्वोच्च प्राथमिकिता दे रही है जिस से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश में शिक्षा पर बजट का 16 प्रतिशत खर्च कर रही है जोकि पिछले वर्षों से काफी अधिक है। इस से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार हो रहे हैं और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ रही है। वहीं प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्रवेश बढ़ाने तथा अभिभावकों में सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वसनीयता बढ़ाने के उद्देश्य से अखंड शिक्षा ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती नामक नई योजना आरंभ की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि सरकारी पाठशालाओं से उत्तीर्ण हुए जिन विद्यार्थियों ने अपने जीवन में एक अलग पहचान बनाई है, को सम्मान प्रदान करने के लिए ऐसे विद्यार्थियों के नाम सम्बन्धित पाठशाला के डिस्पले बोर्ड पर अंकित किये जाएंगे ताकि विद्यार्थी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और अधिक कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित होकर जीवन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

इससे पूर्व स्कूल के प्रिसिंपल अशविनी कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। धवाला ने अपनी ऐचिछक निधि से स्कूली छात्रों को 11 हजार रूपये राशी स्वीकृत की।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चमन पुंडीर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कमल हमीरपुरी, भाजपा उपाध्यक्ष विजय मेहता, महामंत्री जेपी चौधरी, शहरी भाजपा अध्यक्ष राम स्वरूप शास्त्री भी उपस्थित रहे।