पहला वनडे : पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 20 जनवरी 2019, 12:23 PM (IST)

पोर्ट एलिजाबेथ। पाकिस्तान को आखिरकार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहली जीत मिल ही गई। उसने यहां खेले गए पांच मैच की सीरीज के पहले वनडे में पांच गेंद पहले 5 विकेट से जीत दर्ज की। पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ हो गया था। उसे दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में 6 विकेट से, दूसरे टेस्ट में 9 विकेट से और तीसरे टेस्ट में 107 रन से हराया था।

शनिवार को हुए वनडे में पाकिस्तान के सामने 267 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 49.1 ओवर में हासिल कर लिया। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने सर्वाधिक 86 रन बनाए। उनकी 101 गेंदों की पारी में पांच चौके व दो छक्के शुमार रहे। मोहम्मद हफीज 63 गेंदों पर आठ चौकों व दो छक्कों की मदद से 71 रन बनाकर नाबाद लौटे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

बाबर आजम ने 69 गेंदों पर 49 और फखर जमां ने 23 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली। शादाब खान ने नाबाद 18 अऔर शोएब मलिक ने 12 रन का योगदान दिया। विकेटकीपर कप्तान सरफराज अहमद एक रन पर ही आउट हो गए। ओलिवियिर को दो, फेहलुक्वायो, इमरान ताहिर व रेजा हेंड्रिक्स को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में दो विकेट पर 266 रन बनाए। हाशिम अमला 108 रन पर अविजित रहे। अमला ने 120 गेंदों पर सात चौके व एक छक्का लगाया। रेसी वान डर डुसेन ने 101 गेंदों पर 6 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 93 रन ठोके। हेंडरिक्स ने 45 और डेविड मिलर ने नाबाद 12 रन का योगदान दिया। शादाब खान व हसन अली ने 1-1 विकेट झटका।

ये भी पढ़ें - कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...