VHP ने कहा, कांग्रेस राम मंदिर के निर्माण में दिलचस्पी लेगी तो हम सोचेंगे

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 19 जनवरी 2019, 9:24 PM (IST)

प्रयागराज। विश्व हिंदू परिषद ने संकेत देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस राम मंदिर निर्माण में दिलचस्पी लेती है तो वीएचपी उसे समर्थन देने के बारे में सोचेगी । विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने शनिवार को कहा है कि कांग्रेस ने हमारे लिए अपने सारे दरवाजे बंद कर रखे हैं लेकिन अगर वे अपने दरवाजे हमारे लिए खोल देती है और राम मंदिर निर्माण को अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करेगी तो उसके बारे में भी सोचा जाएगा। आलोक कुमार ने यह बात मंदिर निर्माण के लिए अन्य विकल्पों के बारे में पूछे जाने के सवाल पर कही।

कुंभ मेले में पत्रकारों से बात करते हुए आलोक कुमार ने यह भी कहा कि हिंदुत्व और राष्ट्रीयता के लिए उनकी राय में भाजपा अधिक प्रतिबद्ध नजर आने वाली पार्टी है। बाकी कांग्रेस, एसपी और बीएसपी ऐसी नजर नहीं आती है। वीएचपी के कार्यकारी प्रमुख ने मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा की मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हमें ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार राम मंदिर को लेकर कोई कानून नहीं लाएगी। हम आगामी 31 जनवरी और एक फरवरी को होने जा रही धर्म सभा में साधु-संतों को यह बताएंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


वीएचपी के कार्यकारी प्रमुख ने बताया कि कुंभ मेले में होने वाली धर्मसभा में वीएचपी राम मंदिर निर्माण को लेकर अपना विश्लेषण साधु-संतों के सामने रखेगी। इसके बाद वही तय करेंगे कि राम मंदिर आंदोलन के लिए आगे क्या करना है? आलोक कुमार ने बताया कि इस धर्मसभा में जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद, गोविंद देव गिरि आदि संत शामिल होंगे।