घातक गेंदबाजी की मदद से छठे स्थान पर आए युजवेंद्र चहल, ये हैं...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 19 जनवरी 2019, 4:17 PM (IST)

नई दिल्ली। मेलबोर्न में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे व अंतिम वनडे में भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का जलवा देखने को मिला। शुरुआती दो वनडे में आराम दिए गए चहल ने 10 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इसके साथ ही वे भारत की ओर से वनडे में सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण के मामले में पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर आ गए।

आगरकर ने 9 जनवरी 2004 को मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9.3 ओवर में 42 रन पर 6 विकेट झटके थे। भारत इस मैच में 18 रन से हार गया था। 28 साल के चहल 35 वनडे में 62 विकेट ले चुके हैं। साथ ही उनके खाते में 27 टी20 मैच में 44 विकेट भी हैं।

अब हम देखेंगे वनडे में भारत के लिए की गई 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

स्टुअर्ट बिन्नी

कब : 17 जून 2014
कहां : ढाका
विरुद्ध : बांग्लादेश
गेंदबाजी विश्लेषण : 4.4-2-4-6
नतीजा : भारत डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 47 रन से जीता

अनिल कुंबले


कब : 27 नवंबर 1993
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
गेंदबाजी विश्लेषण : 6.1-2-12-6
नतीजा : भारत 102 रन से जीता

आशीष नेहरा

कब : 26 फरवरी 2003
कहां : डरबन
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-2-23-6
नतीजा : भारत 82 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ‘इसके बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई, मेरे पेट में कुछ होने लगा’

कुलदीप यादव

कब : 12 जुलाई 2018
कहां : नॉटिंघम
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-0-25-6
नतीजा : भारत 59 गेंदों पहले 8 विकेट से जीता

मुरली कार्तिक


कब : 17 अक्टूबर 2007
कहां : मुंबई
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-3-27-6
नतीजा : भारत 24 गेंदों पहले 2 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - T20 में अब एमएस धोनी हैं विकेटकीपर नं.1, इनसे आगे निकले, देखें...