ऑस्ट्रेलियन ओपन : प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे निशिकोरी व राओनिक

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 19 जनवरी 2019, 1:21 PM (IST)

मेलबोर्न। जापान के केई निशिकोरी और कनाडा के मिलोस राओनिक ने शनिवार को यहां साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। निशिकोरी ने पुर्तगाल के जोआओ सोउसा को सीधे सेटों में 7-6, 6-1, 6-2 से मात दी, जबकि राओनिक ने फ्रांस के पियरे-ह्यूज्स हर्बर्ट को भी सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 7-6 (8-6) से पराजित किया।

आठवीं वरीयता प्राप्त निशिकोरी को पिछले दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने के लिए पांच सेट तक खेलना पड़ा लेकिन इस मैच में उन्होंने सीधे सेटों में जीत दर्ज की। प्री-क्वार्टर फाइनल में 29 वर्षीय निशिकोरी का मुकाबला इटली के फैबियो फोगनिनी या स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता से होगा।

दूसरी ओर राओनिक को सीधे सेटों में जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मश्क्कत करनी पड़ी। पहले दो सेट में उन्होंने शानदार खेल दिखाया और टाई-ब्रेकर तक गए तीसरे सेट में संयम न खोते हुए जीत दर्ज की। अंतिम-16 में उनका मुकाबला जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव या ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स बोल्ट से होगा।

जर्मनी की केर्बर चौथे दौर में पहुंचीं


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मेलबोर्न। वल्र्ड नंबर-2 जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने शुक्रवार को यहां एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की किंबरली बिरेल को 6-1, 6-0 से पराजित करके ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली है। रॉड लेवर एरेना में केर्बर ने तीसरे दौर के मैच को अपने नाम करने के लिए महज 58 मिनट का समय लिया।

2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाली केर्बर मुकाबले में किसी भी समय पिछड़ती नजर नहीं आई और बड़ी आसानी से जीत दर्ज की। उन्होंने पूरे मैच में केवल एक गेम गंवाया। केर्बर ने पहले सर्व पर 78 जबकि दूसरे सर्व पर 73 प्रतिशत अंक अपने नाम किए। टूर्नामेंट के चौथे दौर में केर्बर का सामना अमेरिका की डेनियले कोलिंस से होगा।

ये भी पढ़ें - सोना जीत सायना बोलीं- मैं आधे घंटे भी नहीं सो पाई, क्योंकि पापा...