अपनी मांगों को लेकर तकनीकी शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 18 जनवरी 2019, 7:19 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा से शुक्रवार को चंडीगढ़ में गवर्नमैंट पोलिटैक्नीक गैस्ट फैकल्टी एसोसिएशन, हरियाणा का एक प्रतिनिमंडल मिला और अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल कुमार भी उपस्थित थे।

शर्मा ने बताया कि गवर्नमैंट पोलिटैक्नीक गैस्ट फैकल्टी ने 12 माह के काम व वेतन का पत्र जारी करने तथा हटाए गए गैस्ट फैकल्टी को पुन: लगाए जाने की मांग की है जिस पर उन्होंने विभाग के अधिकारियों को इस बारे में समीक्षा करके उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में समुंदर सिंह,एकता, दीया,बलराज समेत अन्य सदस्य शामिल थे।

इनके अलावा, ऑल गवर्नमैंट कॉलेजिज मिनिस्ट्रियल स्टॉफ एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भी शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने सभी सरकारी कॉलेजों में अधीक्षक के पद स्वीकृत करने, वर्ष 2006 के बाद लिपिकीय वर्ग की वरिष्ठïता सूची तैयार करवाने, लिपिक के पद पर पांच वर्ष पूर्ण होने पर प्रमोशन केस मांगने, सहायक से उप-अधीक्षक के पदों पर प्रमोशन करने एवं लिपिक के खाली पदों को नई भर्ती व प्रमोशन से भरने बारे मांग की गई। शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों की समीक्षा कर उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के प्रधान मनीष कुमार,सुनील, अशोक,सन्नी व मनोज शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे