समाज कल्याण में कल्पतरु की अनूठी भूमिका: मेघवाल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 जनवरी 2019, 4:45 PM (IST)

जयपुर। राज्य सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वाकांक्षी योजना हरित राजस्थान को जल्द शुरू करने की तैयारी कर रही है। उसी के तहत पौधारोपण को एक जनांदोलन बनाने के लिए कल्पतरु संस्थान के कार्यकर्ता भी प्रदेश भर में जुट गए है।

अभियान के तहत शिवाजी नगर क्षेत्र में पौधारोपण किया गया। पूनम खंगारोत ने बताया की कार्यक्रम का शुभारम्भ समाज कल्याण मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल और ट्रीमैन विष्णु लाम्बा ने बिल्वपत्र का पौधा लगाकर किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मेघवाल ने अधिक से अधिक पौधारोपण कर अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए योजना को सार्थक बताया साथ ही समाज कल्याण विभाग के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया । वहीँ गहलोत के करीबी माने जानें वाले लाम्बा ने मुख्यमंत्री को पर्यावरण का सच्चा हितेषी बताते हुए कहा की अभियान के तहत प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर पौधारोपण होगा। इस अवसर पर डॉ बनारसी मेघवाल, रवि कुमार, अभिषेक शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।