31वीं बार मैन ऑफ द मैच बने कोहली, अब सिर्फ इन 5 से पीछे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 जनवरी 2019, 4:14 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 4 गेंद पहले 6 विकेट से जीत दर्ज की। जीत दिलाने में कप्तान विराट कोहली ने खास भूमिका निभाई। 30 वर्षीय कोहली ने 112 गेंदों पर पांच चौकों व दो छक्कों की मदद से 104 रन जुटाए।

कोहली को इस पारी के लिए वनडे में 31वीं बार मैन ऑफ द मैच चुना गया। वे इस मामले में सौरव गांगुली (भारत, एशिया), विव रिचड्र्स (वेस्टइंडीज), कुमार संगकारा (श्रीलंका, एशिया, आईसीसी) के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गए हैं।

कोहली के 218 वनडे में 10339 रन हो गए हैं। उनका औसत 59.76 और स्ट्राइक रेट 92.84 है। उनके खाते में 48 अर्धशतक व 39 शतक हैं और टॉप स्कोर 183 रन है। इसके अलावा कोहली ने 77 टेस्ट में 6613 और 65 टी20 मैच में 2167 रन बटोरे हैं।

अब हम देखेंगे वनडे में सर्वाधिक दफा मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले 5 क्रिकेटर्स का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सचिन तेंदुलकर (भारत)

वनडे : 463
रन : 18426
विकेट : 154
मैन ऑफ द मैच : 62

सनथ जयसूर्या (श्रीलंका, एशिया)


वनडे : 445
रन : 13430
विकेट : 323
मैन ऑफ द मैच : 48

जेक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका, अफ्रीका, आईसीसी)


वनडे : 328
रन : 11579
विकेट : 273
मैन ऑफ द मैच : 32


रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी)

वनडे : 375
रन : 13704
विकेट : 3
मैन ऑफ द मैच : 32

शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान, एशिया, आईसीसी)

वनडे : 398
रन : 8064
विकेट : 395
मैन ऑफ द मैच : 32