जोस बटलर ने कहा, दोनों कप्तानों जो रूट व इयोन मोर्गन और...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 15 जनवरी 2019, 2:44 PM (IST)

लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि विश्व कप के लिहाज से यह साल टीम के लिए बड़ा साल है और खिलाड़ी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड को इस साल आईसीसी क्रिकेट विश्वकप और फिर एशेज सीरीज की मेजबानी करनी है।

इसके अलावा वे वेस्टइंडीज के दौरे से इस साल की शुरुआत करेगा। बटलर ने कहा कि ये हमारे लिए बड़ा साल है और हमें बड़े टूर्नामेंटों में जाने से पहले हमें ताजा और उत्साहित रहना होगा। मैं समझता हूं कि क्रिकेट में चीजें कितनी जल्दी बदल सकती हैं और अगर आप बहुत आगे की सोचते हैं तो फिर आप फंस सकते हैं।

उन्होंने कहा, हम सब बहुत भाग्यशाली स्थिति में हैं जो संभावित रूप से इंग्लैंड क्रिकेट के लिए लंबे समय में बड़ी भूमिका निभाएंगे। ये सभी बहुत ही अच्छे विचार हैं, लेकिन आखिरी नतीजा सालों की कड़ी मेहनत और अब कुछ अच्छा काम करने से मिलेगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इंग्लैंड की टीम इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम है और उसे अपनी मेजबानी में मई-जून में होने वाले विश्वकप का प्रबाल दावेदार माना जा रहा है। विकेटकीपर ने कहा कि हमें बड़े टूर्नामेंटों को लेकर ताजा और उत्साहित रहना होगा। आगे अभी काफी क्रिकेट खेलना जाना है। दोनों कप्तानों जो रूट व इयोन मोर्गन और मैनेजमेंट ने खिलाडिय़ों का ध्यान रखने की बात की है, जो कि अहम है।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता