लोकसभा चुनाव में भाजपा को कांग्रेस देगी राष्ट्रीय स्तर पर चुनौती - पायलट

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 जनवरी 2019, 4:09 PM (IST)

जयपुर । प्रदेश के डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सिर्फ कांग्रेस ही एक मात्र पार्टी है, जो भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर चुनौती देने जा रही है। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपीए का गठबंधन लगातार बढ़ रहा है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव जीतेगी।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी 15 जनवरी से लोकसभा प्रत्याशियों पर एक हफ्ते तक मंथन करने जा रही है। साथ ही जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय है और पार्टी की कोशिश रहेगी कि उन्हें आगे लाया जाए।
डिप्टी सीएम पायलट ने कहा कि 15वीं राजस्थान विधानसभा का सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। इस सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के जरिये कांग्रेस सरकार अपनी प्राथमिकताएं बतायेगी। वहीं इससे पहले कांग्रेस सरकार ने जिस तरह सरकार बनते ही फैसले लिए है, उसे प्रदेश की जनता देख चुकी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे