कुंभ मेले में अपने निजी वाहन से आ रहे हैं, तो जरूर पढ़ें ये खबर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 जनवरी 2019, 3:16 PM (IST)

प्रयागराज । आस्था और विश्वास का सनातन जमघट प्रयागराज में लग चुका है और अगर आप भी कुंभ मेले का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं तो आपको कुछ बातें जानना आवश्यक है । ताकि यहां बिना किसी परेशानी के आप आसानी से पहुंच सकें । दरअसल प्रयागराज जिले में रूट डायवर्जन, पार्किंग व यातायात की विशेष व्यवस्था लागू की गई है । जिसे न जानने वाले श्रद्धालु ना सिर्फ परेशान होंगे बल्कि उनका कुंभ दर्शन व संगम स्नान भी मुश्किल हो जाएगा । अगर आप अपने निजी वाहन से संगम नगरी आ रहे हैं, तब आप इस खबर को आवश्यक रूप से पढ़ें और अगर आप ट्रेन अथवा हवाई या सड़क मार्ग से आ रहे हैं तब भी या खबर आपके लिए बेहद उपयोगी है।

7 मार्गों से ही प्रयागराज में होगा प्रदेश


कुंभ मेला पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले प्रयागराज जिला पहुंचना होगा और प्रयागराज जिला पहुंचने के लिए प्रशासन ने 7 मार्गो पर यातायात की व्यवस्था की है। इन्हीं 7 मार्गों से यानी सड़क मार्ग से प्रयागराज जिले में आप शामिल हो सकेंगे । इन मार्गों में अयोध्या-सुल्तानपुर- प्रतापगढ़ मार्ग, वाराणसी, मिर्जापुर, रीवा-चित्रकूट, कानपुर- कौशांबी, लखनऊ मार्ग शामिल हैं। मेले में जब श्रद्धालु इन मार्गों से आयेंगे तब उन्हे यहां लागू व्यवस्था को भी पालन करना होगा। कुंभ स्नान घाट से लगभग 1-5 किलोमीटर पहले ही वाहन रोक दिये जायेंगे और यही पार्किंग की व्यवस्था होगी। पार्किंग स्थल से आगे का सफर पैदल अथवा ई रिक्शा या शटल बस सेवा द्वारा किया जा सकेगा।

यहां है पार्किंग व्यवस्था

प्रयागराज में प्रवेश के लिये 7 इंट्री प्वाइंट है और 95 पार्किंग स्थल हैं।पार्किंग स्थल पर 5 लाख वाहन खडे किये जाने की व्यवस्था है। जिनमे 18 सैटेलाइट पार्किंग हैं, जहां पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था, अमानती घर, वेंडिंग जोन, चिकित्सा सुविधाएं, साइनेज, एलईडी व टीवी स्क्रीन, पब्लिक एड्रेस सिस्टम वपार्किंग स्थल की पूरी सूचना मौजूद होगी।

1 - अगर आप जौनपुर की ओर से आ रहे हैं तो आपको हरिनाथधाम, कमलेश डिग्री कॉलेज,ग्रीन लैंड, चीनी मिल, पूरे सूरदास व समयामाई में पार्किंग मिलेगी।

2 - अगर आप वाराणसी की ओर से आ रहे हैं तो आपको कान्हा मोटर, सरस्वती द्वार महुआबाग, पटेलबाग, छतनाग, नागेश्वर, ट्राएंड मोटर, शिव मंदिर में पार्किंग मिलेगी।

3 - अगर आप मिर्जापुर की ओर से आ रहे हैं तो आपको सरस्वती हाईटेक पश्चिमी, पूर्वी देवरख उपरहार, ओमेक्स सिटी, सरस्वती हाईटेक पश्चिमी में पार्किंग मिलेगी।

4 - अगर आप रीवां-चित्रकूट की ओर से आ रहे हैं तो आपको धनुहा, एफसीआई व इंदलपुर नवप्रयागम, एग्रीकल्चर, लेप्रोसी में पार्किंग मिलेगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

5 - अगर आप कानपुर की ओर से आ रहे हैं तो आपको नेहरू पार्क सैन्य भूमि, साईनाथ, नवयुग स्मार्ट सिटी व अभय मेमोरियल काली एक्सटेंशन, कार्यशाला पीपा पुल, गल्ला मंडी, सीएमपी, सीआईसी, इविवि, बीएचएसमें पार्किंग मिलेगी।

6 - अगर आप लखनऊ की ओर से आ रहे हैं तो आपको बेला कछार, चंपतपुर, घाटमपुर व आदमपुर भारत स्काउट गाइड, एनसीसी, बड़ा बघाड़ा, एमएनएनआईटी, एनआरआईपीटीमें पार्किंग मिलेगी।

7 - अगर आप अयोध्या-प्रतापगढ़ की ओर से आ रहे हैं तो आपको बेला कछार, पांडेय की बाग, राजापुर व शिवगढ़ भावापुर, भारत स्काउड गाइड, एनसीसी, बड़ा बघाड़ा, एमएनएनआईटी, एनआरआईपीटीमें पार्किंग मिलेगी।

ये भी पढ़ें - क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!