बेनक्रॉफ्ट और टर्नर की आतिशी पारियों से पर्थ ने सिडनी को हराया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 जनवरी 2019, 2:40 PM (IST)

पर्थ। पर्थ स्कॉर्चर्स ने यहां खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) के एक मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को 7 गेंदों पहले 7 विकेट से मात दी। पर्थ के सामने 178 रन का लक्ष्य था, जो उसने 18.5 ओवर में हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच ओपनर कैमरून बेनक्रॉफ्ट और कप्तान टर्नर ने अर्धशतक जमाए।

बेनक्रॉफ्ट ने 61 गेंदों पर आठ चौकों व एक छक्के की मदद से नाबाद 87 और टर्नर ने 30 गेंदों पर चार चौकों व तीन छक्कों की बदौलत 60 रन ठोके। इससे पहले सिडनी ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

कप्तान मोजेक हेनरिक्स ने 21 गेंदों पर चार चौकों व दो छक्कों की मदद से 38 रन जुटाए। ह्यूज ने 36, जेम्स विंस ने 28, विकेटकीपर फिलिप ने नाबाद 19, एडवड्र्स ने 17 रन का योगदान दिया। एंड्रयू टाई और केली ने 2-2 और उस्मान कादिर ने एक विकेट झटका।

ब्रिसबेन हीट ने मेलबोर्न रेनेगेड्स को रौंदा

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जीलोंग। ब्रिसबेन हीट ने बीबीएल के एक अन्य मैच में मेलबोर्न रेनीगेड्स ने 101 रन से रौंद दिया। ब्रिसबेन ने पहले बल्लेबाजी कर चार विकेट पर 192 रन बनाए। ब्रेंडन मैकुलम ने 43 गेंदों पर चार चौकों व पांच छक्कों की मदद से 69 और कप्तान क्रिस लिन ने 44 गेंदों पर तीन चौकों व चार छक्कों की बदौलत नाबाद 66 रन ठोके। मैन ऑफ द मैच मैक्स ब्रायंट ने 44 रन का योगदान दिया।

डेनियल क्रिस्टियन व गुरमी ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में मेलबोर्न की टीम 17.5 ओवर में 91 रन पर ही ढेर हो गई। बोयसे (25), हावे (13) व कप्तान टॉम कूपर (10) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंकों में नहीं पहुंच पाया। स्वेपसन व डोगेट ने 3-3, लालोर ने दो और मुजीब उर रहमान व बेन कटिंग ने 1-1 विकेट चटकाया।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता