26/11 हमला : साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को जल्द भेजा जा सकता है भारत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 जनवरी 2019, 1:23 PM (IST)

वाशिंगटन। मुंबई में वर्ष 2008 में 26 नवंबर को हुए हमले में लश्कर-ए-तैयबा के 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारत की वित्तीय राजधानी पर हमला किया था, जिसमें छह अमेरिकियों समेत 166 लोग मारे गए थे। पुलिस ने 9 आतंकियों को मौके पर मार गिराया था और एक आतंकी अजमल कसाब को बाद में फांसी दी गई थी। इस बीच एक सूत्र के अनुसार हमले की साजिश के मामले में अमेरिका में 14 साल की सजा काट रहे तहव्वुर राणा को जल्द भारत भेजे जाने की ‘प्रबल संभावना’ है।

राणा को वर्ष 2009 में गिरफ्तार किया गया था। भारत सरकार ट्रम्प प्रशासन के ‘पूरे सहयोग’ के साथ पाकिस्तानी कैनेडियाई नागरिक के प्रत्यर्पण के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर रही है। राणा की जेल की सजा दिसंबर 2021 में पूरी होगी।

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि यहां सजा पूरी होने पर राणा को भारत भेजे जाने की ‘प्रबल संभावना’ है।’ इस दौरान जरूरी कागजी कार्रवाई और जटिल प्रक्रिया पूरी करना एक ‘चुनौती’ है। भारत का विदेश, गृह, कानून एवं विधि और अमेरिकी विदेश और न्याय मंत्रालय सभी की अपनी प्रत्यर्पण प्रक्रिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सूत्र के मुताबिक जब प्रत्यर्पण की बात आती है तो वे अपनी प्रक्रिया को न धीमा करना चाहते हैं और न ही तेज करना चाहते हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) प्रक्रिया की समय-सीमा और नौकरशाही संबंधी औपचारिकताओं को कम करने के लिए अपने अमेरिकी समकक्षों से सीधे संपर्क कर सकती है।

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार राणा का प्रत्यर्पण दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत करेगा, आतंकवाद विरोधी सहयोग को बढ़ावा देगा और भारतीयों के बीच अमेरिका की छवि को बेहतर बनाएगा। ट्रम्प प्रशासन ने नवंबर 2018 को 26/11 की 10वीं बरसी पर हमले में शामिल लोगों को न्याय के दायरे में लाने का संकल्प दोहराया था।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल