जेनिफर लोपेज ने कहा, उम्र बढऩे का मतलब यह नहीं है कि...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 जनवरी 2019, 12:18 PM (IST)

लॉस एंजेलिस। गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज ‘लगातार’ विकसित होने की कोशिश करती हैं और उनका कहना है कि उम्र बढऩे का मतलब यह नहीं है कि सीखना कम कर देना चाहिए।

लोपेज ने ग्रेजिया पत्रिका को बताया, ‘‘मैं लगातार विकसित होने कोशिश करती हूं, ताकि मैं एक ही जगह अटक कर न रह जाऊं। लोगों के साथ यह होता है - आप उन्हें देखकर यह राय बनाते हैं कि यह एक ही जगह पर अटक कर रह गया या उसने खुद को आगे बढ़ाया।’’

वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, ‘सेकंड एक्ट’ की अभिनेत्री ने कहा कि इंसान की उम्र बढऩे का मतलब यह नहीं कि वह चीजों को कम कर दे क्योंकि बदलाव आगे बढऩे का मौका हमेशा होता है और यह केवल लोगों की अपनी धारणाएं हैं जो उन्हें बांधे रखती हैं।

‘ऑन द फ्लोर’ हिटमेकर ने कहा कि वह मानती हैं कि चीजें बेहतर और बेहतर ही होती हैं और केवल एक ही चीज आपको रोकती है
(आईएएनएस)


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे