लुटेरी दुल्हन को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 जनवरी 2019, 10:54 PM (IST)

अमृतसर। पैसों की ठगी के लिए जीवन साथी डॉट काम पर मुस्लिम से राजपूत बनी और शादी के बाद ससुराल से गहने व शगुन के पैसे लेकर गायब होने वाली महिला को पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की जांच में सामने आया कि यह युवती पहले भी कई युवाओं को अपना शिकार बना चुकी है। अनीशा को जम्मू एंड कश्मीर में रहने वाले उसके पिता अहमद मुश्ताक पहले ही बेदखल कर चुके हैं। शिकायतकर्ता राजेश कुमार भाटिया ने बताया कि अपने दुबई रहते बेटे की शादी के लिए उन्होंने जीवनसाथी डॉट काम पर प्रोफाइल बनाई थी। शादी के लिए आरोपी अनीशा राजपूत की रिक्वेस्ट आई। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत भी शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसी दौरान बेटे ने दुबई से उन्हें फोन किया कि अनीशा घर देखने के लिए आना चाहती है। घर देखने के बाद अनीशा ने शादी के लिए हां कर दी। शादी दयानंद धाम आर्य समाज में हुई। 15 दिन के बाद उनका बेटा दुबई चला गया। दो दिन के बाद ही अनीशा भी चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई और उसके बाद कभी नहीं आई। पता चला कि आरोपी अनीशा सोने के गहने, शादी का शगुन और महंगे कपड़े भी लेकर चली गई है।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े