हार की सामूहिक जिम्मेदारी, ठीकरा किसी एक के माथे नहीं - अरुण सिंह

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 जनवरी 2019, 4:55 PM (IST)

जयपुर । भाजपा भले ही राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव हार गई हो, लेकिन अभी तक प्रदेश स्तर के नेता और ना ही राष्ट्रीय नेता हार के सदमे से उबर पा रहे है। बार-बार हार को तकनीकी रूप से कुछ वोटों के अंतर और वोट प्रतिशत का हवाला देकर यह कह रहे है कि यह तकनीकी रूप से हार है।

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि तीनों राज्यों में पार्टी ने अच्छी तरह से चुनाव लड़ा, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के मन में यह बात आ रही है कि थोड़ी सी ज्यादा और मेहनत कर लेते, तो शायद जीत सकते थे। हार की जिम्मेदारी के सवाल पर अरुण सिंह ने कहा कि किसी एक नेता की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि भाजपा ने सामूहिक रूप से जिम्मेदारी ली है। अब पार्टी पूरी तरह से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतर चुकी है। उन्होंने कहा कि पार्टी राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटें जीतेगी।
उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का जनघोषणा पत्र ऐसा है, जिसकी घोषणाएं पूरी नहीं हो सकती है। किसानों की कर्जमाफी अभी तक नहीं हुई है। बेरोजगारी भत्ते का अता-पता नहीं है। स्वाइन फ्लू बेकाबू है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे