पेट्रा क्वितोवा सिडनी कप के फाइनल में एशले बार्टी से भिड़ेंगी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 जनवरी 2019, 3:02 PM (IST)

सिडनी। चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां बेलारूस की एलियाकसांद्रे सस्नोविक को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात देकर सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। बारिश के कारण मैच शुरू होने में पांच घंटे की देरी हुई लेकिन मुकाबले के शुरू होने के बाद क्वितोवा ने दमदार प्रदर्शन किया और केवल 66 मिनट में ही मैच अपने नाम करने में सफलता पाई।

क्वितोवा ने कहा कि निश्चित रूप से इंतजार करने का फल मुझे मिला। मुझे खुशी है कि हम कोर्ट पर वापस जाकर खेलने में कामयाब हुए। मुझे फाइनल में भी प्रवेश करने की खुशी है। सीजन की शुरुआत में मेरे लिए यह बड़ी उपलब्धि है। सस्नोविक ने 2018 में विंबलडन के पहले दौर में क्वितोवा को 4-6, 6-4, 0-6 से मात दी थी। टूर्नामेंट के फाइनल में अब क्वितोवा का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी से होगा।

सोफिया केनिन ने जीता पहला डब्ल्यूटीए खिताब

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

होबार्ट (ऑस्ट्रेलिया)। अमेरिका की सोफिया केनिन ने स्लोवाकिया की एना कैरोलिना शमीडलोवा को हराकर डब्ल्यूटीए होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। गैर वरीय केनिन ने शनिवार को खेले गए महिला एकल के फाइनल में शमीडलोवा को 6-3, 6-0 से मात दी। 20 साल की केनिन का यह पहला डब्ल्यूटीए खिताब है।

उन्होंने जीत के बाद कहा कि इस खिताब को पाकर मैं बहुत खुश हूं। यहां मेरा पहला साल है और मैं आगे भी बार-बार यहां आने को लेकर उत्साहित हूं। केनिन ने एक घंटे 11 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया। उन्होंने पहले सेट में 3-3 से टाई रहने के बाद लगातार नौ गेम जीते।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता