BPL : रिली रोसोऊ पर भारी पड़ी किरोन पोलार्ड की पारी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 जनवरी 2019, 2:38 PM (IST)

ढाका। ढाका डायनामाइट्स ने टी20 टूर्नामेंट बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में खेले गए रोमांचक मुकाबले में रंगपुर राइडर्स को 2 रन से हरा दिया। ढाका ने पहले बल्लेबाजी कर नौ विकेट पर 183 रन बनाए। वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड ने 26 गेंदों पर पांच चौकों व चार छक्कों की मदद से 62 रन उड़ाए।

कप्तान शाकिब अल हसन ने 36, आंद्रे रसैल ने 23, रोनी तालुकदार ने 18 रन बनाए। शफिउल इस्लाम ने तीन, सोहाग गाजी व होवेल ने 2-2, मशरफे मुर्तजा व फरहाद रेजा ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में रंगपुर 20 ओवर में 181/9 रन ही बना सका। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रिली रोसोऊ ने 44 गेंदों पर आठ चौकों व चार छक्कों की मदद से 83 रन जुटाए।

विकेटकीपर मोहम्मद मिथुन ने 49 रन की पारी खेली। क्रिस गेल 8 रन ही बना सके। मैन ऑफ द मैच अल इस्लाम ने चार, सुनील नरेन ने दो और रसैल, शुवागाता होम व शाकिब ने 1-1 विकेट चटकाया।

कोमिला विक्टोरियंस ने राजशाही किंग्स को हराया


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ढाका। कोमिला विक्टोरियंस ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में राजशाही किंग्स को आठ गेंदों पहले 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजशाही की टीम 18.5 ओवर में 124 रन पर ढेर हो गई। ईशुरू उदाना ने 32, कप्तान मेहिदी हसन मिराज ने 30 और विकेटकीपर जाकिर हसन ने 27 रन की पारी खेली।

मैन ऑफ द मैच शाहिद आफरीदी ने तीन, अबु हैदर, मोहम्मद सैफुद्दीन व डासन ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में कोमिला ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। विकेटकीपर अनामुल हक ने 40, एविन लेविस ने 28 और तमीम इकबाल ने 21 रन बनाए। कप्तान इमरूल कायेस 6 रन ही बना सके। मेहिदी, कैस अहमद व मुस्ताफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता