LIVE सिडनी वनडे: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ख्वाजा 59 रन बनाकर आउट

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 जनवरी 2019, 08:25 AM (IST)

सिडनी| आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने शनिवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह पहला मैच है। दोनों टीमों की कोशिश इस मैच को जीत सीरीज में बढ़त लेने की होगी।
LIVE:::::

- सिडनी वनडे: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ख्वाजा 59 रन बनाकर आउट

- सिडनी वनडे : ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 2 विकेट होकर पूरे किए 91 रन
-सिडनी वनडे: ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, एलेक्स 24 रन बनाकर आउट

- सिडनी वनडे: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, फिंच को भुवनेश्वर ने किया आउट

- सिडनी वनडे: पहले वनडे में खलील अहमद और शमी को मिला मौका







भारत इस सीरीज में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आ रही है। भारत को इस मैच से पहले हालांकि बड़ा झटका लगा है। उसे हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें एक टीवी शो पर दिए गए विवादास्पद बयान पर उन्हें तत्काल प्रभाव से उन्हें प्रतिबंधित कर दिया है। उनके साथ लोकेश राहुल को इसी विवाद के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है।

भारत ने मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद के रूप में तीन तेज गेंदबाज चुने हैं। वहीं टीम में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में दो स्पिनरों को टीम में चुना गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, दिनेश काíतक, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, खलील अहमद।

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लैन मैक्सवेल, नाथन लॉयन, पीटर सिडल, झाए रिचर्डसन, जेसन बेहरनडॉर्फ।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता