विकास परियोजनाओं को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें: सीएम

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 जनवरी 2019, 7:50 PM (IST)

कैथल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई विकास कार्यों की घोषणाओं के अंतर्गत वर्ष 2015 से 2017 तक की सभी लंबित विकास परियोजनाओं को शीघ्र शुरू करवाएं तथा जारी विकास परियोजनाओं को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि जिला वासियों को इन विकास कार्यों का लाभ मिल सके।

कैथल जिला के अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह कुंडु लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में नगराधीश विजेंद्र हुड्डा के साथ संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री विकास घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक मुख्यमंत्री द्वारा 236 विकास परियोजनाओं की घोषणा की गई है। अब तक 73 विकास परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं तथा 81 विकास परियोजनाओं पर कार्य जारी है, 17 घोषणाएं फिजिबल नही हैं तथा 65 घोषणाएं लंबित हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2015-16 में जिला के लिए घोषित विकास परियोजनाओं में से लंबित परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शुरू करवाएं। उन्होंने पूंडरी में पंपिंग स्टेशन हेतू भूमि उपलब्ध करवाने तथा सामुदायिक केंद्र के निर्माण के संदर्भ में नगर पालिका एमई को सख्त हिदायतें देते हुए कहा कि वे इन विकास परियोजनाओं की शुरूआत करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सिंचाई विभाग की घोषणा फतेहपुर माईनर के विस्तार के संदर्भ में विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वह इस संदर्भ में अपने मुख्यालय से बातचीत करें।

उन्होंने ढांड रोड को चौड़ा करने की परियोजना के संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस सडक़ को चौड़ा करने के कार्य को तुरंत शुरू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे पूंडरी में विभाग से संबंधित लंबित विकास परियोजनाओं को शीघ्र शुरू करवाएं। हाबड़ी में हॉकी अकादमी की स्थापना के लिए टैंडर जारी किया जा चुका है। उन्होंने पाई में प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम तथा नेशनल कबड्डी अकादमी की स्थापना बारे भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता राजकुमार व कुलदीप सिंह, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता वीके गुप्ता, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता बनारसी दास, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता आशीष गुप्ता, बीडीपीओ कंचन लता, रोजी, राजकुमार चांदना, सुरेंद्र शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।