बिहार ने मणिपुर को हराया, आशुतोष ने तोड़ा बेदी का रिकॉर्ड

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 जनवरी 2019, 6:28 PM (IST)

पटना। बिहार ने यहां रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के एक रोमांचक मुकाबले के तीसरे दिन मणिपुर को तीन विकेट से शिकस्त दी। मैच के तीसरे दिन बुधवार को बिहार को मणिपुर ने 138 रनों का लक्ष्य दिया जिसे मेजबान टीम ने 25.1 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। बिहार के लिए सलामी बल्लेबाज मंगल मनोहर ने सबसे अधिक 53 रनों की पारी खेली।

इससे पहले मेहमान टीम को बिहार ने दूसरी पारी में 238 रनों पर समेट दिया। मेजबान टीम की ओर से आशुतोष अमन ने सात विकेट लिए और एक सीजन में बिशन सिंह बेदी (64) के सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। उन्होंने इस सीजन कुल 68 विकेट लिए हैं।

गोलपारा में खेले गए प्लेट ग्रुप के एक अन्य मैच में सिक्किम ने अरुणाचल प्रदेश को तीसरे दिन ही 10 विकेट से मात दे दी। सिक्किम ने अरुणाचल को दूसरी पारी में 109 रनों ही समेट दिया और पहली पारी के अधार पर मिली लीड के कारण उसे केवल 17 रनों का लक्ष्य मिला। सिक्किम ने बिना कोई विकेट खोए उसे हासिल कर लिया। अरुणाचल के लिए दूसरी पारी में क्षितिझ शर्मा ने सबसे अधिक 31 रन बनाए जबकि सिक्किम की ओर से ईश्वर चौधरी ने सात विकेट चटकाए।

उत्तराखंड ने देहरादून में हुए एक अन्य मैच में मिजोरम को पारी और 56 रनों से करारी शिकस्त दी। मिजोरम ने पहली पारी में केवल 198 रन बनाए थे जिसके कारण उसे फॉलोआन झेलना पड़ा और वह 123 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। मिजोरम के लिए तरुवर कोहली ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली जबकि मेजबान टीम की ओर से रजत भाटिया ने चार अहम विकेट लिए। उत्तराखंड ने पहली पारी में 377 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था।

नहीं निकल सका सौराष्ट्र-विदर्भ मैच का नतीजा



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राजकोट। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में विदर्भ और मेजबान सौराष्ट्र के बीच खेला गया रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए का मैच बेनतीजा रहा। यह इन दोनों टीमों का ग्रुप चरण का आखिरी मैच था। दोनों टीमें हालांकि अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। विदर्भ की टीम ग्रुप में आठ मैचों में तीन जीत और पांच ड्रॉ के साथ 29 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही। यह आंकड़े सौराष्ट्र के भी हैं लेकिन वह रन रेट में विदर्भ से पीछे रहने के कारण ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही।

सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 356 रन बनाए थे। विदर्भ ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 280 रनों पर घोषित कर दी थी। मेजबान टीम ने मैच के चौथे और आखिरी दिन गुरुवार का अंत अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 218 रनों के साथ किया है। सौराष्ट्र ने आखिरी दिन ही अपनी दूसरी पारी शुरू की 24 के कुल स्कोर पर उसने हार्विक देसाई (8) का विकेट खो दिया।

यहां से विश्वराज जडेजा (नाबाद 105), और स्मित पटेल (44) ने टीम का स्कोर 110 रन तक पहुंचाया। यहां पटेल आउट हो गए। इसके बाद जडेजा को शेल्डन जैक्सन का साथ मिला। जैक्सन ने 118 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली और जडेजा के साथ दूसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की। जडेजा ने अपनी नाबाद पारी में 188 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों और तीन छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह