फैसल ने राजनीतिक भविष्य तय करने के लिए युवाओं से सुझाव मांगे

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 जनवरी 2019, 5:38 PM (IST)

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में 'लगातार नागरिक हत्याओं' के विरोध में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से इस्तीफा देने वाले शाह फैसल ने गुरुवार को राजनीति में अपना भविष्य तय करने के लिए लोगों से, विशेषकर युवाओं से सुझाव मांगे। कश्मीर से संबंध रखने वाले फैसल अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मेरे पास आइडिया है कि मुझे क्या करना चाहिए, लेकिन मैं अंतिम निर्णय लेने से पहले लोगों के विचार जानना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि सैकड़ों और हजारों लोगों ने मेरे इस्तीफे पर सैकड़ों और हजारों तरीकों से प्रतिक्रिया दी है। मुझे इसकी पूरी उम्मीद थी। अपशब्दों और प्रशंसा, दोनों की ही बाढ़ आ गई है।

फैसल ने कहा कि अब मैंने सेवा छोड़ दी है। इसके बाद मैं जो करने जा रहा हूं वह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि कश्मीर के लोग, खासकर युवा मुझसे क्या चाहते हैं। मेरे पास एक विचार है कि मैं क्या कर सकता हूं। मुझे यकीन है कि आपके पास भी विचार होंगे और आप चाहते होंगे कि अंतिम निर्णय लेने से पहले मैं उन विचारों को जानूं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फैसल ने लोगों से सुझाव मांगते हुए कहा कि अगर आप चाहें तो (शुक्रवार को) मुझसे श्रीनगर में आकर भी मिल सकते हैं। हम मिलकर रास्ता सोचेंगे। मेरा राजनीतिक चयन वास्तविक लोगों द्वारा तय किया जाएगा न कि (फेसबुक) के लाइक और कमेंट से तय होगा। मुझसे मिलने कौन आ रहा है, यह जानने के बाद मैं स्थल की जानकारी साझा करूंगा। देखते हैं कि उन सैकड़ों और हजारों लोगों में कितने लोग बात करने के लिए तैयार हैं। बाद में मुझे मत कहना कि मुझे पहले युवाओं से पूछना चाहिए था।

पहले कश्मीरी आईएएएस टॉपर फैसल ने बुधवार को आईएएस से इस्तीफा देते हुए कहा था कि उनकी योजना राजनीति में जाने की है। उन्होंने अपने फैसले की वजह 'कश्मीर में नागरिकों की सिलसिलेवार हत्याओं और भारतीय मुसलमानों को हाशिये पर धकेले जाने' को बताया है।
-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल