एएफसी एशियन कप : उजबेकिस्तान ने ओमान को 2-1 से हराया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 जनवरी 2019, 1:27 PM (IST)

शारजाह। उजबेकिस्तान ने यहां शारजाह स्टेडियम में खेले गए एएफसी एशियन कप ग्रुप-एफ मुकाबले में ओमान को 2-1 से हरा दिया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक विजेता टीम के लिए मिडफील्डर ओडिल अहमेदोव ने 34वें मिनट में पहला गोल किया।

हाफ टाइम तक उजबेक टीम 1-0 से आगे थी। ब्रेक के बाद ओमान के स्थानापन्न खिलाड़ी मुहसेन अल घासानी ने 72वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। ऐसा लग रहा था कि मुकाबला ड्रॉ की जाएगा और दोनों टीमें अंक बांटने पर मजबूर होंगी लेकिन अंतिम मिनट में फॉरवर्ड एल्डर शोमुरोदोव ने गोल करते हुए उजबेकिस्तान को 2-1 से आगे कर दिया।

ओमान को ग्रुप स्तर पर कोई जीत नहीं मिल सकी है। वह अंतिम स्थान पर है। तुर्कमेनिस्तान को भी कोई जीत नहीं मिली है। वह तीसरे स्थान पर है लेकिन गोल अंतर के लिहाज से वह बेहतर स्थिति में है।

जापान ने तुर्कमेनिस्तान को हराया


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अबू धाबी। जापान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने एएफसी एशियन कप के ग्रुप-एफ मुकाबले में बुधवार को तुर्कमेनिस्तान को 3-2 से हरा दिया। यहां अल्नाहयान स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में तुर्कमेनिस्तान की टीम मिडफील्डर अर्सलानमुरत एमनोव के गोल की मदद से हाफ टाइम तक 1-0 से आगे थी। हाफ टाइम के बाद जापान ने शानदार वापसी की और 15 मिनट के अंदर ही तीन गोल कर मैच में अपना शिकंजा कस लिया।

जापान के लिए पहले दो गोल फॉरवर्ड युया ओसाको ने 56वें और 60वें मिनट में किया। इसके 11 मिनट बाद ही मिडफील्डर रित्सु डोएन ने जापान के लिए तीसरा गोल दागा। तुर्कमेनिस्तान के लिए अहमत अतायेव ने 79वें मिनट में और गोल किया लेकिन यह टीम की जीत के लिए पर्याप्त नहीं था। इस जीत के बाद जापान ग्रुप-एफ में तीन अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि केवल दूसरी बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही तुर्कमेनिस्तान की टीम चौथे और आखिरी स्थान पर है।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता