CES 2019 : हर्ले डेविडसन ई-मोटरसाइकिल प्रदर्शित करेगी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 जनवरी 2019, 2:50 PM (IST)

लास वेगास। अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हर्ले डेविडसन यहां कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) में सैमसंग एसडीआई कंपनी की बैटरी से लैस अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाइव वायर पेश करेगी। दक्षिण कोरियाई बैटरी निर्माता कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी योंहप के अनुसार, टेक-सेवी और प्रीमियम उपभोक्ताओं के लिए हर्ले डेविडसन और सैमसंग एसडीआई ने अगले चार सालों तक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने के लिए समझौता किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सैमसंग एसडीआई द्वारा निर्मित बैटरी पैक से चलती है, जिसमें लीथियम-आयन बैटरी हैं।

ये भी पढ़ें - देश की ये टाॅप पाॅपुलर कारें, सेफ्टी में हैं फिसड्डी

सैमसंग एसडीआई ने दावा किया कि लाइव वायर की रेंज लगभग 180 किलोमीटर है और यह शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 3.5 सेकेंड में पा सकती है। अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी सीईएस में शुक्रवार को लाइव वायर का प्रदर्शन करेगी।

ये भी पढ़ें - बिना क्लच वायर के राइड कर सकेंगे बाइक, आइए जानें कैसे ...