बिजली को लेकर किसानों को दिया मुख्यमंत्री गहलोत ने तोहफा, यहां पढ़ें और सुनें

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 जनवरी 2019, 2:41 PM (IST)

जयपुर। जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में किसान रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की इच्छा थी कि सरकार बनने के बाद पहली बैठक में ही किसानों का कर्ज माफ हो। हम वादों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा कि बिजली के कृषि कनेक्शन जो एक लाख है और पेंडिंग पड़े हुए है किसानों की मांग को देखते हुए अगले जून तक एक लाख कृषि कनेक्शन दिए जाएँगे ।
साथ ही आज फिर मैं घोषणा करता हूँ पांच साल तक कोई दाम नहीं बढ़ेंगे किसानो के। इसी के साथ में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जो किसानों का भुगतान बकाया है भुगतान हो नहीं पा रहा है केंद्र सरकार धनराशि रिलीज नहीं कर रही है हमने तय किया है जब तक पैसा नहीं आएगा तब तक राजस्थान सरकार राजफेड को एक हजार करोड़ रूपये देकर किसानों का बकाया अविलम्ब चुकाया जाएगा ।

इसी प्रकार अभी से मैं ये कहना चाहूँगा आने वाले वक्त में चने की और सरसों की जो न्यूनतम समर्थन मूल्य है उसपे खरीददारी की जाएगी अभी से हम तैयारी करना शुरू करेंगे इस प्रकार किसानो के लिए कुछ कर सकते है हम लोग किसान आयोग के माध्यम से आने वाले वक्त में कमी आने नहीं देंगे ये मैं इस मुबारक मौके पर कहना चाहता हूँ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े : यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल


यह भी पढ़े : क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!