BBL : मैकुलम और लिन ने उड़ाए अर्धशतक, ब्रिसबेन हीट जीता

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 जनवरी 2019, 2:08 PM (IST)

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) में बरसात से बाधित मुकाबले में ब्रिसबेन हीट ने सिडनी थंडर को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 15 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी कर ब्रिसबेन ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 186 रन बनाए। ब्रेंडन मैकुलम ने 35 गेंदों पर तीन चौकों व चार छक्कों की मदद से 56 और कप्तान क्रिस लिन ने 30 गेंदों पर चार चौकों व इतने ही छक्कों की बदौलत 54 रन बनाए।

ब्रायंट ने 36 रन का योगदान दिया। जेडी कुक ने तीन, फवाद अहमद ने दो और सैम्स, संधु व ग्रीन ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में सिडनी के जब 5.3 ओवर में 34/2 रन हो गए थे तो बरसात आ गई और फिर इसके बाद खेल नहीं हो सका। तब कप्तान शेन वाटसन 13 और जोए रूट 0 रन बनाकर क्रीज पर थे। जोस बटलर 5 व कैलम फग्र्यूसन 16 रन पर आउट हो गए।

मेलबोर्न रेनीगेड्स ने होबार्ट हरिकेंस को 6 विकेट से हराया


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मेलबोर्न। मेलबोर्न रेनीगेड्स ने बीबीएल के एक अन्य मैच में होबार्ट हरिकेंस को 4 गेंद पहले 6 विकेट से हराया। होबार्ट ने पहले बल्लेबाजी कर पांच विकेट पर 145 रन बनाए। जॉर्ज बेली ने 53 गेंदों पर छह चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 70 और बेन मैक्डरमॉट ने 43 गेंदों पर तीन चौकों व दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।

कप्तान विकेटकीपर मैथ्यू वेड 9 रन ही बना सके। रिचर्डसन ने तीन विकेट लिए। जवाब में मेलबोर्न ने 19.2 ओवर में जीत दर्ज की। कप्तान आरोन फिंच ने 42, विकेटकीपर सैम हार्पर ने 32, मोहम्मद नबी ने नाबाद 26 और डेनियल क्रिस्टियन ने नाबाद 25 रन की पारी खेली। हार्पर मैन ऑफ द मैच रहे।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह